राष्ट्रीय ज्वाइंट कोर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग जनाब लियाकत चौधरी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस नई जिम्मेदारी के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा ।
नोएडा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य यतेन्द्र शर्मा नोएडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करती है संघर्षशील कार्यकर्ताओं को उच्च पदों पर उसे पहुंचाती है ।
जिलाध्यक्ष गोतमबुद्धनगर अल्पसंख्यक कांग्रेस जावेद खान ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के जो साथी हैं सभी मेहनत कर करते हैं और हम अपने साथी भाई लियाकत चौधरी को बधाई देते है
मुख्य रूप से शाहबुद्दीन, कांग्रेस पी सी सी मेम्बर यतेंद्र शर्मा, ज़िला अध्यक्ष जावेद खान, परवेज़,इकरार नवी, शेखर अग्रवाल,मौसमी, अब्दुल , मोनू मोहम्मद चांद, सूरज,जमीर, गुड्डू,असरफ, पप्पू, इसराईल, गुड्डू, चमन, आरिफ, अकील व अन्य लोग मौजूद रहे ।