पद्मश्री कँवल सिंह चौहान का नोवरा ने किया सम्मानित

 


    नॉएडा में किसानों और उनके अधिकारों पर हुई विस्तृत चर्चा 

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा भारत के राष्ट्रपति से  पद्मश्री प्राप्त एवं  सोनीपत के नामी किसान और बेबी कॉर्न के जनक कहे जाने वाले श्री कँवल सिंह चौहान का रोहिल्लापुर गाँव में स्वागत एवं सम्मान किया , इस दौरान उन्हें शाल और प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी एवं अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की श्री कँवल सिंह चौहान को 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से पद्मश्री सम्मान प्राप्त हुआ था , उन्हें बेबी कॉर्न जैसी फसल का जनक कहा जाता है , आज उनकी फसल अमेरिका , संयुक्त अरब अमीरात और इंग्लैंड जैसे देशों तक जा रही है , आज वह किसानों के लिए एक उदाहरण बन चुके हैं , श्री कँवल सिंह चौहान से नोवरा द्वारा किसानों के अधिकारों पर बात हुई , साथ ही कैसे युवा खेती की तरफ आकर्षित हो सकें इस बात पर भी विस्तृत चर्चा हुई ,  इस दौरान श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने तीन कृषि कानूनों के लिए लिखी गई उनकी नयी पुस्तक श्री कँवल चौहान को भेंट की।