बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों पर केस स्टडी प्रतियोगिता में यति वार्ष्णेय की टीम प्रथम







नोएडा (अमन इंडिया ) ।बिरला प्रौद्योगिकी  संस्थान सेक्टर - 1 नॉएडा में आज एक केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। इस प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया और विश्वप्रसिद्ध कंपनियों जैसे वालमार्ट, स्टारबक्स, कॉम्पक, चुम्बक, बीकानेरवाला आदि की विपणन, नवाचार, उत्पादकता, वित्त एवं अन्य रणनीतियों की आलोचनात्मक व्याख्या की। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका  इस कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में अखिल भारतीय प्रबंध संघ के पूर्व निदेशक डॉ राज अग्रवाल, श्रीराम औद्योगिक शोध संस्थान के वरिष्ठ सहायक  निदेशक डॉ संजय राजपूत  एवं इंटरलेट अडवायजरी के सह-संस्थापक एस पी सिंह ने निभाई।  वॉलमार्ट पर केस स्टडी प्रस्तुत करने वाली यति, इशिका, हर्षिता एवम शुभांगी को प्रथम पुरस्कार मिला। स्टारबक्स पर केस प्रस्तुत करने वाली पीयूष, कोयना, प्रगति एवम, रितेश की टीम को द्वितीय एवम बीकानेरवाला पर प्रस्तुति देने वाली आदित्य, ओशिन, सिल्वी, वैंकटेश की टीम को  तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर बोलते हुए डॉ राज अग्रवाल ने कहा कि केस स्टडी प्रबंध के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशिक्षण की सबसे अच्छी विधि है। संस्थान के निदेशक डॉ एस एल गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी । कार्यक्रम का संयोजन डॉ मोनिका बिष्ट एवम डॉ निकेत मेहता ने किया। इस अवसर पर डॉ आशा प्रसाद, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ अरुण मित्तल, प्रो रचना प्रतीक, डॉ मोनिका बिष्ट, डॉ निकेत मेहता  को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।