सीईओ ने नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ





नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण में शुक्रवार को नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे उनके सम्मान व अधिकार को लेकर पूरी मजबूती के साथ कार्य करेंगे।

सर्वप्रथम एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अन्य सभी अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह वह पौधा गिफ्ट  कर स्वागत किया तथा स्वागत भाषण के रूप में चौ राजकुमार सिंह द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया तथा यूनियन के इतिहास व समय-समय पर उनके द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में भी अवगत कराया उसके पश्चात अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  संजय खत्री जी के द्वारा कर्मचारी में दिखने वाले जोश की सराहना करते हुए कर्मचारी हित में उन्हें पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा लोकेश एम ने कहा कि कर्मचारियों की बेहतरी के कार्यों के लिए प्राधिकरण अधिकारियों व एसोसिएशन के बीच बेहतर समन्वय बने रहने की जरूरत है। आम जनता को प्राधिकरण  का चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सभी को पूरी तरह से गंभीर रहना होगा। 

नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अंत में सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वाहन वे पूरी ईमानदारी के साथ करेेंगे।


इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  संजय कुमार खत्री अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल मुख्य विधि सलाहकार रविंद्र प्रसाद गुप्ता विशेष कार्य अधिकारी महेंद्र प्रसाद विशेष कार्य अधिकारी देवेंद्र प्रताप उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल वरिष्ठ प्रबंधक राजकमलदीप वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा, सहा महाप्रबंधक शोभा कुशवाहा एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह महासचिव जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल सचिव नीरज राणा अमित कुमार कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र व धर्मपाल भाटी राम अवतार शर्मा राहुल कुमार, अमरजीत, राकेश भाटी देशराज श्रवण चौहान प्रमोद कुमार यादव नर सिंह यादव सुरेंद्र प्रताप मदन शर्मा जितेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।