ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्रेनोवेस्ट को एक और मिली पुलिस चौकी, पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सेक्टर 3 में चौकी का उद्दघाटन किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी, एसीपी, एचएचओ अनिल राजपूत व चौकी इंचार्ज नवजीत सिंह उपस्थित रहे, एसएचओ अनिल राजपूत व एसीपी आर० सी० पांडेय का प्रयास काफी सराहनीय रहा ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, एक्सक्यूटिव मेम्बर आशीष बंसल व अली अंसारी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सेक्टर 3 और सेक्टर 2 में पिछले कई महीनों से चोरियों की बारदातों में बढ़ोतरी हुई थी हम सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों ने चौकी की माँग की थी जिसको आपने स्वीकार कर आज चौकी का उद्दघाटन किया इस क्षेत्र में चौकी खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा और निवासियों को फायदा होगा ।