पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा सेक्टर 3 में चौकी का उद्दघाटन किया


ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्रेनोवेस्ट को एक और मिली पुलिस चौकी, पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सेक्टर 3 में चौकी का उद्दघाटन किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी, एसीपी, एचएचओ अनिल राजपूत व चौकी इंचार्ज नवजीत सिंह उपस्थित रहे, एसएचओ अनिल राजपूत व एसीपी आर० सी० पांडेय का प्रयास काफी सराहनीय रहा ।


नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, जनरल सेक्रेटरी हरदम सिंह, एक्सक्यूटिव मेम्बर आशीष बंसल व अली अंसारी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सेक्टर 3 और सेक्टर 2 में पिछले कई महीनों से चोरियों की बारदातों में बढ़ोतरी हुई थी हम सभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासियों ने चौकी की माँग की थी जिसको आपने स्वीकार कर आज चौकी का उद्दघाटन किया इस क्षेत्र में चौकी खुलने से अपराध पर अंकुश लगेगा और निवासियों को फायदा होगा ।

Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image