नारी शक्ति वंदन सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा भाजपा की ज़िला कार्यालय सेक्टर 116 में आगामी कार्यक्रम *नारी शक्ति वंदन सम्मेलन* जो इंदिरा  गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में 28 अक्तूबर होना निश्चित हुआ है की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री  धर्मपाल  रहेंगे जो वहाँ इस विशाल सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। बैठक को लेकर महिला मोर्चा और ज़िले की टीम उपस्थित  रही। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी महिला कार्यकर्ताओं से ज़्यादा से ज़्यादा अपने आस पास की महिला को इस नारी शक्ति अधिनियम 2023 को ले कर जागरूक करने को कहा साथ ही अपने साथ आगामी कार्यक्रम में उनको लेन के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से आज देश की नारी जो हर जगह पुरषों के साथ प्रतिभागी है संसद में भी अब प्रतिभागी बनेंगी और देश की प्रगति में अपना योगदान देंगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा से महिला सम्मान को प्राथमिकता दी है और उसकी के चलते उन्होंने इस अधिनियम को राष्ट्र की नारी को समर्पित किया है। 


इस साथ ही आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को ले कर चल रहे अभियान के तहत जो पूरे नोएडा से माटी एकत्रित हुई है उसको भी अब दिल्ली रवाना किया जाएगा। इस मौक़े पर ज़िला महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरजा सिंह, महेश अवाना, गिरीश कोटनाला, तन्मय शंकर, चमन अवाना, प्रमोद बहल, सूचिता कक्कड़, शारदा चतुर्वेदी, रवि यादव, पंकज झा, शिवानी शरद, नीता बाजपेयी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।