पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह का सेक्टर 36 में स्वागत किया
नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा में महानुभावों से गौतमबुद्धनगर क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं, ख़ासकर एक नये ज़िले जो आधुनिकीकरण के लिए एक मापदंड बनता जा रहा है, के बारे में विभिन्न अनुभवों और हलों पर अच्छी चर्चा हुई। यह एक अच्छा संदेश है की गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में जातिगत सामाजिक व्यवस्था के स्थान पर आज के आधुनिक परिवेश में उभरती जनहित की समस्याओं पर ही सभी का ध्यान है। विजय विश्वकर्मा ,चौधरी इंद्राज गुज्ज़र, ञानेंद्र सिंह,सूरत नागर, सुनील प्रधान ,विपिन नागर ,इंद्राज नागर, जीत सिंह ,चंद्रपाल बैसला, ज्ञानेन्द्र भाटी, सतीश पोसवाल,गौतम नागर ,मास्टर रामपाल सिंह , गणेश कुमार , सुरेंद्र मास्टर जी ,धर्मवीर नेता जी,गणेश विनोद नागर अजय नागर,मनोज पाण्डेय , ए0 के0 शर्मा( रिटायर्ड बैंक मैनेजर ), सतपाल लोहिया , जीत सिंह( RWA अध्यक्ष ), परीक्षित नागर आदि महानुभावों ने चर्चा में भाग लिया। सभी महानुभावों का धन्यवाद।