फोर्टिस वसंत कुंज में 1.5 वर्षीय शिशु की भोजन नली (फूड पाइप) से एक रुपए का सिक्‍का सफलतापूर्वक निकाला


फोर्टिस वसंत कुंज में 1.5 वर्षीय शिशु की भोजन नली (फूड पाइप) से एक रुपए का सिक्‍का सफलतापूर्वक निकाला गया  ~ केवल 90 सेकंड में पूरी हुई प्रक्रिया ~


नई दिल्‍ली (अमन इंडिया ) ।  फोर्टिस अस्‍पताल, वसंत कुंज ने डेढ़ साल की एक बच्‍ची की भोजन नली (फूड पाइप) में फंसा एक रुपए का सिक्‍का सफलतापूर्वक निकालकर इस मासूम को जीवनदान दिया है। यह काफी चुनौतीपूर्ण मामला था और शिशु की जान पर बन आयी थी। दरअसल, छोटे बच्‍चों द्वारा इस तरह सिक्‍के निगलने की घटना आम होती है, लेकिन यह मामला इसलिए चुनौतीपूर्ण बन गया था कि फोर्टिस वसंत कुंज में इस मरीज़ को लाने से पहले दो अन्‍य अस्‍पतालों में सिक्‍के को फूड पाइप में से निकालने के प्रयास असफल रहे थे। फोर्टिस वसंत कुंज के डॉक्‍टरों ने मामले की विस्‍तार से जांच की और मात्र 90 सेकंड चली एंडोस्‍कोपी प्रक्रिया में रैट टूथ फोरसैप की मदद से बच्‍ची की फूड पाइप में फंसा सिक्‍का सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। इस फोरसैप का उपयोग टिश्‍यू तथा अन्‍य बाहरी पदार्थों को निकालने के लिए किया जाता है। 

राजधानी दिल्‍ली में मोती बाग इलाके में रहने वाली इस शिशु को सबसे पहले इलाज के लिए दक्षिण दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती किया गया था जहां डॉक्‍टर इस सिक्‍के को निकालने में नाकाम रहे। इसके बाद, शिशु को एक अन्‍य फिजिशियन के पास ले जाया गया जिन्‍होंने तत्‍काल मरीज़ को फोर्टिस वसंत कुंज ले जाने की सलाह दी। इस बीच, बच्‍ची के चेहरे, गर्दन, छाती में सूजन हो गई थी और उसे सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। अस्‍पताल के डॉ शुभम वत्‍स्‍य के नेतृत्‍व में डॉक्‍टरों की टीम ने फूड पाइप में फंसे सिक्‍के को निकालकर मासूम की जान बचायी। 

इस मामले के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए, डॉ शुभम वत्‍स्‍य, कंसल्टैंट गैस्‍ट्रोएंटेरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्‍पीटल वसंत कुंज ने कहा, ''सिक्‍के का इस तरह से फंसना जीवनघाती हो सकता है, इसलिए हमने एंडोस्‍कोपी की सहायता से इसे निकालने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की। यदि समय पर 


इस सिक्‍के को शिशु की भोजन नली में से नहीं निकाला जाता तो यह कई तरह से जीवनघाती साबित हो सकता है – भोजन नली पहले ही फटी हुई थी और यह घातक हो सकती थी।''

डॉ राहुल नागपाल, प्रिंसीपल डायरेक्‍टर – पिडियार्टिक्‍स एंड नियोनेटोलॉजी का कहना है, ''फोर्टिस वसंत कुंज में मरीज़ को लाने से पहले भी इस सिक्‍के को निकालने के प्रयास किए गए थे जिसके कारण भोजन नली कट चुकी थी और उसमें मौजूद हवा तथा भोजन के कण दाएं फेफड़े के प्‍लूरल क्षेत्र और सबक्यूटेन्यूस टिश्यू में पहुंच चुके थे। इसके कारण लंग कॉलेप्स हो गया था और इंफेक्‍शन फैलने का खतरा बढ़ गया था। हमने मरीज़ को तुरंत रेस्‍पीरेट्री सपोर्ट, एंटीबायोटिक्‍स दिया और डॉ आनंद सिन्‍हा, सीनियर कंसल्‍टैंट – पिडियार्टिक सर्जरी की मदद से एक इंटरकोस्‍टल ड्रेनेज भी लगाया ताकि न्‍यूमोथोरेक्‍स को संभाला जा सके। ऐसा करने के बाद इस शिशु को पेट के रास्‍ते नली डालकर भोजन दिया गया। रिकवरी की प्रक्रिया काफी नाजुक थी, लेकिन पेट की नली के साथ ही शिशु को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। एक महीने बाद विस्‍तृत जांच/फौलो-अप के बाद, हमने शिशु के पेट में लगी इस नली को निकाला और अब वह एकदम नॉर्मल लाइफ बिता रही है।'' 

यशपाल रावत, फैसिलिटी डायरेक्‍टर, फोर्टिस हॉस्‍पीटल वसंत कुंज ने कहा, ''इस कम उम्र के शिशु के साथ हुई इस दुर्घटना के मद्देनज़र यह बेहद चुनौतीपूर्ण केस था जिसके लिए तत्‍काल मेडिकल सहायता और समय पर उपचार जरूरी था। हमारे डॉक्‍टरों की टीम ने अपनी कुशलता और विशेषज्ञता का परिचय देते हुए इस शिशु की जान बचायी जो वाकई सराहनीय है। फोर्टिस हॉस्‍पीटल वसंत कुंज के डॉक्‍टरों के पास इस तरह के मामलों में जरूरी मेडिकल सहायता का पर्याप्‍त अनुभव है। अस्‍पताल में दक्ष और अनुभवी क्‍लीनिशयंस हैं और एडवांस टैक्‍नोलॉजी भी उपलब्‍ध है जिससे उचित तरीके से डायग्‍नॉसिस और इलाज में मदद मिलती है और मरीज़ को बेहतरीन परिणाम मिलते हैं।''  

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड के बारे में 

फोर्टिस हैल्‍थकेयर लिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्‍थकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता है। यह देश के सबसे बड़े स्‍वास्‍थ्‍यसेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28 हैल्‍थकेयर सुविधाएं, 4,500+ बिस्‍तरों की सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 


400 से अधिक डायग्‍नॉस्टिक केंद्र (संयुक्‍त उपक्रम सहित) हैं। भारत के अलावा, संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल एवं श्रीलंका में भी फोर्टिस के परिचालन है। कंपनी भारत में बीएसई लिमिटेड तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। यह अपनी ग्‍लोबल पेरेंट कंपनी आईएचएच से प्रेरित है तथा मरीज़ों की विश्‍वस्‍तरीय देखभाल एवं क्‍लीनिकल उत्‍कृष्‍टता के उनके ऊंचे मानकों से प्रेरणा लेती है। फोर्टिस के पास ~23,000 कर्मचारी (एगिलस डायग्‍नॉस्टिक्‍स लिमिटेड समेत) हैं जो दुनिया में सर्वाधिक भरोसेमंद हैल्‍थकेयर नेटवर्क के तौर पर कंपनी की साख बनाने में लगातार योगदान देते हैं। फोर्टिस के पास क्‍लीनिक्‍स से लेकर क्‍वाटरनरी केयर सुविधाओं समेत संपूर्ण एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।