नोएडा (अमन इंडिया ) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा नॉएडा द्वारा चल रहे सेवा पखवाड़े में आज रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।* रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा द्वारा किया गया। इस रक्तदान नोएडा विधायक पंकज सिंह और ज़िलाध्यक्ष मानोज गुप्ता रहे।
प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन पर 73 लोगों ने रक्त दान किया। ये कार्यक्रम रोटेरी क्लब सेक्टर 30 में आयोजित हुआ। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित रक्तदान का कार्यक्रम निश्चित ही जनमानस में इस पुनीत कार्य के लिए जनजागरण में सहायक होगा साथ ही उन्होंने नागरिकों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील करी जिससे किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी डॉक्टरों एवम् अन्य सहयोगियों तथा विशेषकर रक्तदान से जुड़े हुए सभी भद्रजनों को हार्दिक आभार प्रकट किया।
मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने बताया कि ये सेवा पखवाड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से शुरू हुआ है जिसमें हमने कल बाइक रैली का आयोजन किया था और ये 2 अक्तूबर तक मनाया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यक्रमों को सफ़ाल बनाने पर सभी का धनयवाद किया और आगामी कार्यक्रमों में पूरे ज़ोर शोर से भाग लेने का आग्रह किया।
आज के कार्यक्रम में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, ज़िला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरजा सिंह, युद्धवीर चौहान, महेश अवाना, ज़िला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, गिरीश कोटनाला, बबलू यादव, पंकज झा, अशोक मिश्रा, अहसान ख़ान, राम निवास यादव, अनुज शर्मा, तुषार गोयल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।