श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस्कॉन नोएडा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया


नोएडा ( अमन इंडिया ) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस्कॉन नोएडा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बृहस्पतिवार दिनाँक 07 सितम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव के लिए भक्तगण पिछले चार माह से तैयारियों में जुटे हुए थे। पूरे मन्दिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन किया गया था एवं मन्दिर के कोने कोने को चमकाया गया। फूलों की सजावट देखते ही बनती थी। इसके लिए गुलाब, गेंदा, चमेली, ऑर्किड जरबेहड़ा, रजनीगंधा एवं अन्य सुगन्धित पुष्पों का प्रयोग किया गया। पूरे मन्दिर को एल ई डी लाइटों से सजाया गया था। पूरा मन्दिर रंगबिरंगी रोशनी से नहाया हुआ दिखता था। इसके अतिरिक्त अन्य साज सज्जा एवं झूमर इत्यादि से पूरा मन्दिर अत्यन्त आकर्षक प्रतीत होता था।

भगवान् के जन्मोत्सव के लिए वृन्दावन से विशेष सुन्दर पोशाक तैयार की गई थी। इस अवसर पर भगवान् की तीन बार पोशाक बदली गई। भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस एवं पुष्प) से सुन्दर अभिषेक किया गया। भगवान को 256 प्रकार के देशी तथा विदेशी विभिन्न व्यंजन अर्पित किए गए जिसमें कईं प्रकार के खीर, हलवे, सब्जियों, स्नैक्स एवं केक इत्यादि सम्मिलित थे। भगवान का दर्शन पूरे दिन प्रात: 4:30 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुला रहा। इस दौरान पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे दिन हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन गूंजता रहा तथा मन्दिर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को पूरा दिन प्रसादम वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रंथों का वितरण किया गया तथा लोगों को घर बैठे भक्ति कैसे करें के विषय में भी अवगत कराया गया। सांयकाल में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका भक्तों ने भरपूर लुत्फ उठाया। इस वर्ष इस उत्सव में देश विदेश के भक्तों सहित लगभग साढ़े चार लाख लोग सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर महोत्सव अत्यन्त उल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।