नृत्य गुरु डॉ कल्पना भूषण द्वारा ग़रीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देरही है


नोएडा / एनसीआर (अमन इंडिया ) । कल्पना कला केन्द्र की स्थापना प्रख्यात शास्त्रीय नृत्य गुरु डॉ कल्पना भूषण द्वारा किया गया है, जो शास्त्रीय नृत्य में डॉक्टरेट, कुशल, प्रशिक्षित और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हैं। कल्पना कला केन्द्र सन 1977 से ही शास्त्रीय नृत्य और संगीत के लिए पंजीकृत एवं अग्रणी संस्थाओं में सम्मिलित है जो एक स्वायत्तशासी संस्था के रूप में प्रत्येक सामाजिक वर्ग के विद्यार्थियों को अत्यन्त कम शुल्क पर न सिर्फ संगीत, नृत्य व् कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान करती है, बल्कि इन क्षेत्रों में उन्हें अपना कॅरियर अपनाने में भी सहयोग प्रदान करती है। इनमें अत्यन्त ग़रीब परिवारों के बच्चे निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। 


संस्था द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक जागरूकता के संदेश पर आधारित एक वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो न सिर्फ दर्शकों, बल्कि आलोचकों द्वारा भी समान रूप से स्वीकारा और सराहा जाता है। इस कार्यक्रम का मंचन विभिन्न शहरों में स्थित विद्यालयों एवं कॉलेजों में सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से किया जाता है।

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी कल्पना कला केंद्र द्वारा एक वृहद् एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो श्री रामायण के अनेक सामाजिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं को आधार बनाते हुए ईश्वर के स्वरुप को पंचतत्व (भगवान्: भ-भूमि , ग-गगन , व-वायु , अ-अग्नि, न-नीर) के रूप में प्रस्तुत करेगा। 

हमारा अस्तित्व श्रीरामचरितमानस में समाहित चरित्रों एवं घटनाओं में न सिर्फ धार्मिक, बल्कि पांच तत्वों के वैज्ञानिक एवं तार्किक आधार में समाहित है।हमारे पूर्वजों ने भूमि, गगन, वायु, अग्नि और नीर को सहज प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक तरीके से समझते हुए प्रकृति एवं इनके घटकों की पूजा का विधि-विधान स्थापित किया था जो व्यक्ति को न सिर्फ उत्तम मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता था बल्कि लम्बी आयु एवं अनेक अन्य लाभों का वरदान देता था। कालान्तर में प्रकृति से दूर होने एवं भ्रामक व्याख्याओं भटकाव होने के कारण ही आज हम भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, ग्लोबल वार्मिंग आदि के रूप में प्रकृति के प्रकोप का सामना कर रहे हैं।

हमें अपने पर्यावरण की रक्षा करने और अपनी भावी पीढ़ी को नृत्य और संगीत के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में प्रत्येक तत्व को एक अलग शास्त्रीय नृत्य शैली में दर्शाया जाएगा।

कल्पना कला केन्द्र अपने सर्वश्रेष्ठ छात्रों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए कुछ अन्य गैर सरकारी संगठनों का सहयोग भी लेगा। हम आपसे पर्यावरण और पृथ्वी की विरासत को बचाने के हमारे प्रयास में मदद, समर्थन और प्रायोजित करने के लिए आगे आने का अनुरोध करते हैं। आपके नाम और काम को प्रचारित और प्रसारित भी किया जाएगा। हम आपसे उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।