प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के लिए पसमांदा मुस्लिम समाज ने निजामुद्धीन दरगाह पर दुआ व चादर पेश की
• Akram Choudhary
नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजी) के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक जनाब इरफ़ान अहमद साहब, संरक्षक जनाब सरफराज अली साहब व राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी जी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने देश की सुप्रसिद्ध दरगाह हज़रत खुवाजा निज़ामुद्दीन औलिया (रअ) सहाब की बारगाहे आलिया में जाकर भारत के विश्व विख्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अध्यक्षता में जी-20 का सफल आयोजन पर विश्व में भारत की संस्कृति व संस्कार और सामर्थ को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने और विश्व के विकसित देशों में प्रथम स्थान की ओर बढ़ते हुए कदमों को विश्वगुरु की राह पर ले जाने का प्रयास करने वाले प्रधानसेवक जी के इस साहसिक कदम लिए चादर चढ़ाकर व अकीदत के फूल पेश कर उनके लिए दुआ की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भी संस्था द्वारा हजरत निजामुद्दीन औलिया सहाब की दरगाह पर अकीदत के फूल एव चादर पेश कर मोदी जी आजीवन स्वस्थ व दीर्घयु रहें और भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और इसके साथ ही अल्लाह ताला से समस्त देशवासियों की सेहत सलामती एकता व भाइचारे की दुआ प्रार्थना दरगाह के सज्जादा नशीन पीर सैय्यद गुलाम निज़ाम निज़ामी सहाब ने की ।
