नोएडा (अमन इंडिया ) । भाजपा नोएडा महानगर द्वारा नॉएडा के सभी मंडलों पर *माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात* कार्यक्रम के 105वें संस्करण को जनप्रतिनिधियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी। मन की बात का कार्यक्रम नॉएडा महानगर में हर बूथ पर रखा गया और सभी कार्यकर्ताओं ने सुना । माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा बी -6 सेक्टर 53 में रहे, माननीय ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सेक्टर- 108 में शहरी विकास मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रवेश चौहान के घर में रहे जहां उन्होंने लोगों के साथ मन की बात को सुना और स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया।
आज प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात ने G20 के सफल आयोजन पर प्यू देश को धन्यवाद किया और कहा कि एक लाख से ज्यादा delegates भारत आए | वो यहाँ की विविधता, अलग-अलग परम्पराएं, भांति-भांति का खानपान और हमारी धरोहरों से परिचित हुए | यहाँ आने वाले delegates अपने साथ जो शानदार अनुभव लेकर गए हैं, उससे tourism का और विस्तार होगा।
उन्होंने बच्चों को किताबें पढ़ने पर जौर डालने को बात कही और कहा कि किताबें हमारे जीवन में हमेशा एक अच्छे दोस्त की भूमिका निभाती है जबकि आज का दौर Digital Technology और E-Books का है। उन्होंने सभी से विशेष आग्रह किया और कहा कि १ अक्तूबर को विशेष स्वच्छता अभियान में सभी भाग लें। उन्होंने एक बार फिर भारतीय Product का उपयोग और Made in India सामान का ही उपहार देने पर सभी से आग्रह किया।
सभी मंडलों में हुए इस मन की बात कार्यक्रम में सभी प्रदेश, ज़िला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया जिसमे महामंत्री उमेश त्यागी सेक्टर 22, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर सेक्टर 99, गिरजा सिंह सेक्टर 20, हर्ष चतुर्वेदी सेक्टर 51, एस पी चमोली, अशोक मिश्रा, गोपाल गौड़, सूरज पाल राणा, लोकेश कश्यप, बबलू यादव, पंकज झा, कल्लू सिंह, राम मेहर कौशिक, चमन अवाना, डॉ प्रसनजीत मैत्रा ,सत्यनारायण महावर ,निखिल पंडित, अंकित भाटी ,परविंदर राघव, प्रमोद बहल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।