नोएड़ा में हो रही विधुत कटौती से परेशान नोएड़ा के निवासी: सतेन्द्र शर्मा






नोएडा (अमन इंडिया ) ।  महानगर काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश सचिव मुकेश यादव एव पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नोएड़ा में हो रही लगातार विधुत कटौती को लेकर सेक्टर 16   स्थित विधुत विभाग कार्यालय पर मुख्य अभियंता श्री राजीव मोहन जी को बिजली समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा,पूर्व प्रदेश सदस्य काँग्रेस नेता सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि नोएड़ा शहर नो पॉवर कट जोन में आने के बावजूद भी भीषण गर्मी में कई कई घण्टे बिजली काटी जा रही है जिससे नोएडा के निवासी परेशान है घर मे छोटे छोटे बच्चे एव बुजुर्ग है लेकिन विधुत विभाग सोया हुआ है नोएड़ा के गाँवो में तो कई कई घण्टे की कटौती हों रही है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल ज्यादा है उन्हें कैम्प लगाकर ठीक किया जाना चाइये, गाँवो ओर सेक्टरों में जजर्र पड़े बिजली के तारो को बदला जाए जिससे सार्ट सर्किट होने से बचा जाए,अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी ने कहा है की अधिकांश गाँवो ओर सड़कों और सेक्टरों में बिजली के खम्बो पर लगे पैनल बॉक्स खोले रहते है बारिश होने के कारण करंट खम्बो में आ जाता है जिससे कोई भी घटना हो सकती है नोएड़ा हाईटेक शहर होने पर भी बिजली की अम्बार समस्याओं से शहरवासी ग्रस्त है जो शर्मसार है विधुत विभाग को कठोर पुख्ता इंतजाम करने चाइये,पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा ने कहा नोएड़ा जैसे शहर में लोग बिजली के बिना रह रहे है डूब झेत्र के आसपास कालोनियों में बिजली नहीं आ रही है कई समस्याओं से कालोनी के निवासी परेशान है,अल्पसंख्यक चैयरमेन जावेद खान ने कहा है कि नोएड़ा में पुराने ट्रांसफार्मो को बदला जाना चाइये जिससे बिजली की समस्याएं न हो,पूर्व सचिव दयाशंकर पांडेय ने कहा है हम सब काँग्रेसजनों द्वारा बताई गई समस्याओं को शीर्घ ही समाधान करवाने की कृपा करें,ज्ञापन देने वालो में प्रदेश सचिव मुकेश यादव,पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी,नेता काँग्रेस सतेंद्र शर्मा,अल्पसंख्यक चैयरमेन जावेद खान,पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा,आउटरीच विभाग यूपी काँग्रेस के पूर्व महासचिव विक्रम चौधरी,नेता काँग्रेस दयाशंकर पांडेय,पीसीसी सदस्य चांद खान,सोनू राघव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।