यूपी पुलिस और रैपिडो ने सुरक्षित राइडिंग को बढ़ावा देने के लिए एकदूसरे के साथ हाथ मिलाया नोएडा में बांटे मुफ्त हेलमेट
नोएडा (अमन इंडिया ) । दोपहिया वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा औरसुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखते हुए भारत केप्रमुख बाईक-टैक्सी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म रैपिडो ने मोटरसाइकिल एवं स्कूटरचालकों में सड़क सुरक्षा प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए यूपी पुलिस के साथसाझेदारी में मुफ्त हेलमेट वितरण अभियान का आयोजन किया।
नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के नज़दीक आयोजित हेलमेटवितरण अभियान का उद्देश्य मोटरसाइकिल एवं स्कूटर चालकों में सुरक्षितड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देना था। इस अभियान के माध्यम से उन्हें यहसमझाने का प्रयास किया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय सर्टिफाईडहेलमेट पहनने से व्यक्ति की सुरक्षा बढ़ती है, ऐसे में अगर वाहन चलाते समयउनके साथ दुर्घटना हो भी जाए तो भी गंभीर चोट लगने और मृत्यु कीसंभावना कम हो जाती है। इस अभियान का नेतृत्व गौतम बुद्ध नगर में एसीपीटै्रफिक श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिन्होंने जागरुकता एवंहेलमेट वितरण प्रोग्राम को अपना पूरा समर्थन प्रदान किया।
इस पहल के तहत यूपी टै्रफिक पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों सहित100 से अधिक उपस्थितगणों को जागरुक बनाया। साथ ही निम्न आय वर्गके परिवारों और उन युवाओं को रैपिडो ब्राण्ड के हेलमेट मुफ्त बांटे गए, जिनके पास अक्सर उचित सुरक्षात्मक उपकरणों का अभाव रहता है। उच्चगुणवत्ता के आईएसओ सर्टिफाईड हेलमेट वितरित कर इस अभियान नेराइडरों को सेफ्टी गियर्स जैसे हेलमेट के महत्व के बारे में शिक्षित किया, इसेपहनने के सही तरीके तथा बाईक चलाते समय बरती जाने वाली अन्यसावधानियों के बारे में भी जानकारी दी।
सड़क सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर देते हुए श्री पवन गुंटुपल्ली, सह-संस्थापक, रैपिडो ने कहा, ‘‘भारतीय सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक सबसे ज़्यादासंवेदनशील होते हैं, सड़क पर छोटी सी गलती भी उनके लिए गंभीर दुर्घटनाका कारण बन जाती है। सुरक्षात्मक उपकरणों जैसे हेलमेट का उपयोग नकरने से इस तरह की दुर्घटनाएं जानलेवा तक साबित हो सकती हैं। वहींसर्टिफाईड हेलमेट को अगर सही तरीके से पहना जाए तो दुर्घटना के दौरानगंभीर चोट की संभावना कम हो जाती है। हमें खुशी है कि हमें यूपी पुलिस केनेतृत्व में राइडरों को सुरक्षित राइडिंग के बारे में जागरुक बनाने और इसपहल में हिस्सा लेने का अवसर मिला है।’
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओंजान गंवाने वाले सबसे ज़्यादा दोपहिया वाहन चालक ही होते हैं। 2021 मेंतकरीबन 70,000 दोपहिया वाहन चालकों की जान चली गई, जो कुलसड़क दुर्घटनाआें का 44 फीसदी थे।
रैपिडो वाहन चालकों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदतो को बढ़ावा देकर इसदिशा में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि देश में दोपहियावाहन चालकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।