नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 137 एक्सोटिका फ्रेस्को सोसायटी में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हरियाली तीज के महत्व को ध्यान में रखते हुए महिलाएं हरे श्रृंगार और हरे कपड़ों में नजर आईं. जिसे देखकर हर तरफ खुशनुमा माहौल नजर आ रहा था. महिलाओं द्वारा की गई सजावट ने सभी का ध्यान खींचा। तीज क्वीन चुनने के लिए रैंप वॉक और जज के सवालों और मजेदार राउंड को पास करके मयूरी बंसलजी को तीज क्वीन चुना गया। माननीय जज की भूमिका श्रीमती सैरता सिंघल जी, अलका गुप्ता जी और श्रीमती कमलेश तियोतिया जी ने बहुत अच्छे से निभाई और सभी को प्रोत्साहित किया। श्रीमती शिवानी मलिक तियोतिया, श्रीमती स्वाति तिवारी और श्रीमती मौसमी गुप्ता के प्रयास की उपस्थित लोगों ने सराहना की.
एक्सोटिका फ्रेस्को सोसायटी में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया