नोएडा (अमन इंडिया ) । मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा "नौएडा आपके द्वार" कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम / सैक्टर की समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत दिनांक 03.08.2023 को सैक्टर-67 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उप महाप्रबन्धक (जल), वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-1 ) वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल - 5 ) वरिष्ठ प्रबन्धक (वि० / यां0-2). सहायक निदेशक (उद्यान खण्ड- 1) प्रबन्धक (वर्क सर्किल - 5 ) सहायक परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य - 1) यातायात निरीक्षक तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित थे। साथ ही नौएडा एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य उद्यमी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।
नौएडा एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों के अन्तर्गत निम्न मांगों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया-
सिविल सम्बन्धी मांग
1. सैक्टर-67 के अंदर 15 वर्ष पूर्व निर्मित पुलियायें जो काफी नीची हो गई है, को ऊँचा किया जाए.
ताकि नालियों की नियमित सफाई हो सके। 2. सैक्टर के अंदर जो भी रिक्त वाणिज्यिक एवं कॉमर्शियल भूखण्ड हैं जिनकी निर्मित चारदीवारी
जर्जर स्थिति में है, उनकी शीघ्र मरम्मत करायी जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो।
3. सैक्टर की आंतरिक नालियों को ढकने की मांग की गई।
4. वेयर हाउस के साथ-साथ रोड व नाली निर्माण कराने की मांग की गई।
5. सैक्टर-67 में तीनों पार्किंग की चारदीवारी की मरम्मत करायी जाए। 6. सैक्टर-67 में आंतरिक मार्गो पर दिशा सूचक बोर्ड लगवाये जाए।
उद्यान सम्बन्धी मांग
1. पेड़-पौधों की नियमित रूप से छटाई कराने की मांग की गई।
2. सैक्टर में बड़े पेड़ों को तिरंगे रंग से रंगने की मांग की गई।
3. सैक्टर-67 व ममूरा के मध्य मार्ग सैक्टर-67 की तरफ स्थित ग्रीन बेल्ट को पूर्णरूप से विकसित किया जाए।
नौएडा ट्रैफिक सम्बंधी मांग 1. भूखण्ड संख्या बी-1 ग्रीन बेल्ट के साथ-साथ ट्रक आदि खड़े होते हैं, जिनको हटवाने की मांग की
गई। 2. सैक्टर-67 के आंतरिक मार्गो के चौराहों पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु गति अवरोधक लगाये जाए। 3. सैक्टर-67 के आंतरिक मार्गो पर थर्मोप्लास्ट पेन्ट के अधूरे कार्य को पूर्ण किया जाए।
विद्युत / यांत्रिक सम्बन्धी मांग 1. सैक्टर-67 में आंतरिक मार्गो पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई।
2. सैक्टर-67 में नियोजित 03 नग पार्किंग में प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की गई।
3. सेक्टर -67 में नवनिर्मित 132 के.वी. जी.आई.एस सब-स्टेशन को पूर्ण रूप से क्रियाशील कराने की मांग की गई जिससे उद्यमियों को विद्युत संयोजन सुगमता से मिल सके।
जन स्वास्थ्य सम्बंधी मांग
1. सैक्टर-67 में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं हो रही हैं, नियमित रूप से साफ-सफाई कराने 2. ग्रीन बेल्ट के साथ बना बड़ा नाला जो गंदगी से भरा हुआ है, उसकी पूर्णरूप से सफाई कराने की मांग की गई।
की मांग की गई।
सैक्टर-67 के निरीक्षण के दौरान कुल 17 मांग प्राप्त हुई जिनका विवरण निम्नानुसार है-
विभाग
क्र. सं.
1
2
3
सिविल
उद्यान
नोएडा ट्रैफिक सैल
कुल प्राप्त मांग
6 3
3
4
विo / या० जन स्वास्थ्य
कुल
3
2
17
निरीक्षण / बैठक के दौरान जल विभाग के कार्यों की सराहना की गई एवं भविष्य में इसे बनाये रखने हेतु अनुरोध किया गया।
प्राप्त मांगों के सम्बन्ध में निम्नानुसार निर्देशित किया गया-
• अनुरक्षण कार्यों को 5 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। • नयी मांगों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभाग औचित्य एवं Deadline का उल्लेख करते हुए सुविचारित प्रस्ताव पत्रावली पर प्रस्तुत कर 10 दिन में स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये।
कृत कार्यवाही की आख्या अगले सप्ताह तक आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाये।
नौएडा एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को उनकी मांगों का त्वरित निस्तारण कराने हेतु आश्वासन दिया गया, जिस पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।