नोएडा (अमन इंडिया ) । CEO महोदय द्वारा ACEO, डीजीएम व अन्य अधिकारियों के साथ नौएडा, ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर 96 में प्राधिकरण के ऑफिस हेतु निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया| महोदय ने पाया कि बिल्डिंग की स्ट्रक्चरल डेवेलोपमेंट में बहुत खामियां हैं जैसे बिल्डिंग की फिनिशिंग, पिलर की स्थिति, डिजाइन, स्ट्रक्चरल स्टैबिलिटी नियमतः सही नही है, इन सभी में काफी ज्यादा सुधार व कुछ स्थलों पर पूर्ण बदलाव की आवश्यकता है|
तत्क्रम में CEO महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि IIT Delhi को पत्र लिखा जाये व स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी की रिपोर्ट को बताये गए बदलावों के अनुरूप उक्त बिल्डिंग की विजिट उपरांत पुनः प्रेषित किया जायेगा, जिसके उपरांत प्राधिकरण इस स्थल पर पुनः कार्य शुरू करेगा|