नोएडा-शहर के सेक्टर थाना 20 में फिटनेस सेंटर का हुआ शुभारंभ-CIPL फाउंडेशन का अनोखा प्रयास

*थाने में पुलिसकर्मियों के लिए फिटनेस सेंटर का शुभारंभ






नोएडा (अमन इंडिया ) । काम के बोझ और पुलिस प्रशासन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सीआईपीएल फाउंडेशन ने एक फिटनेस सेंटर का निर्माण थाना सेक्टर 20 के अंदर कराया जिसका उद्घाटन आज 15 अगस्त के मौक़े पर सेक्टर - 20 के थाना अध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ला जी ने फीता काटकर किया। 

थाने के अंदर फिटनेस सेंटर का निर्माण कर रनिंग मशीन, एक साइकिल मशीन, फिटनेस इक्विपेंट्स, योगा मैट और कुछ एक्यूप्रेसर के उपकरण भी लगाएं गए। 

 थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया आज का जो समय चल रहा है इसमें स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण है। जैसे कि कोरोना महामारी के समय में लोगों ने स्वास्थ्य को पहला स्थान दिया तो बढ़ रही देश -विदेश में हिंसक घटनाओं ने सुरक्षा को भी प्राथमिकता देने को मजबूर कर दिया है। सभी पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और मजबूत बनने की आवश्यकता है इसके साथ ही उन्होंने सीआईपीएल फाउंडेशन को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने ऐसा सराहनीय कार्य किया।

     

 सीआईपीएल फाउंडेशन के मैनेजर ब्रजेश शुक्ला ने कहा इसके माध्यम से समस्त सुरक्षा कर्मचारी स्वस्थ बने रहें और समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी का पालन भली प्रकार करते रहें। जो समाज सुरक्षित रहता है उस समाज में गति और प्रगति बनी रहती है। 

    

  सीआईपीएल फाउंडेशन के संस्थापक श्री विनोद कुमार ने इस मौक़े पर कहा कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस फिटनेस सेंटर की स्थापना की गई है। इसके माध्यम से हमारे सुरक्षाकर्मी स्वस्थ बनेंगे। अगर हमारे सुरक्षाकर्मी स्वस्थ होंगे तो भयमुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे। नोएडा को इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर की तरह ख्याति मिल रही है और देश-विदेश के लोग व्यापार के लिए नोएडा को चुन रहे हैं ऐसे में हमारे पुलिसकर्मियों का फिटनेस एक महत्व का विषय है। 

    

 इस शुभारंभ के मौके पर थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश शुक्ला ,इंस्पेक्टर कैलाश सिंह सभी चौकी इंचार्ज सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण,महिला आरक्षी उपस्थित रहे , सीआईपीएल फाउंडेशन टीम के सदस्य सौरभ तिवारी एवं अतुल शर्मा मौजूद रहे।