सपा की मासिक बैठक में बूथ मजबूत करने पर हुई चर्चा


नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सपा नोएडा महानगर की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता की नेतृत्व में व लोकसभा बूथ प्रभारी वीर सिंह यादव जी की मौजूदगी में संपन्न हुई आगामी लोकसभा को देखते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से अपना बूथ मजबूत करने के लिए कहा है, सपा अध्यक्ष ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की निरंकुश सरकार ने कमरतोड़ महंगाई किसान मजदूर की दुर्दशा तथा नौकरी ना देकर युवा वर्ग में नफरत भरने के अलावा अब तक कुछ नहीं किया है, वहीं लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि किसी ने वोट काटने या फर्जी वोट बनवाने की कोशिश की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सपा इसको लेकर संघर्ष के लिए तैयार है, मंच का संचालन महासचिव विकास यादव ने किया मासिक बैठक में उपस्थित मुख्य लोगों में,वीर सिंह यादव ,डॉ आश्रय गुप्ता, दिव्यांशु यादव,सुबे यादव, विकास यादव , राघवेंद्र दुबे,जगत चौधरी , मुकेश प्रधान, मनोज गोयल,ओमपाल राणा,वीर पाल अवाना, विनोद यादव , देवेंद्र अवाना , देवेंद्र गुर्जर ,विपिन अग्रवाल, गौरव कुमार यादव , सुशीला भारती, दिव्यांशु,अरविंद चौहान ,उदयवीर प्रधान ,अर्जुन प्रजापति, बबलू चौहान, मोहम्मद नौशाद, बाबा जयवीर, लखन यादव, विकास कुंडिया ,तस्लीम ,मुमताज आलम, महकार तंवर , साहिल चौधरी, रेणुका,  रेखा , गुलजार अल्वी, कमल सिंह गौतम, रामवीर यादव, राजपाल सिंह, बाबूलाल बंसल, लोकेश चौधरी, वीरपाल, प्रवीण शर्मा, राजू, मोंटी,राणा मुखर्जी , बबली शर्मा,शादाब खान,अजीम अली जैदी, रिंकू, नफीस, खालिद,गौतम, देबाशीष, किया, संजय, रामसहेली, विस्वास, मुन्ना आलम, रोहित, शिव कुमार, राहुल यादव, संजय, मनोज, उदयवीर, प्यारेलाल यादव, सौरभ, बिल्लू सैफी नीरज,लोकेश, उदयसिंह, सतवीर, अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद थे।