नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-34 निवासी धर्मेन्द्र शर्मा एवं उनकी पत्नी शर्मिला शर्मा अपनी शादी की हर वर्षगांठ पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य कर अन्य लोगो के लिए एक मिसाल कायम करते हैं।इसी क्रम में इस वर्ष इन्होंने अपनी 16 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर इस बार नोएडा के सेक्टर 26 स्थित आई केयर अस्पताल के माध्यम से दो जरूरतमंद का आंखों का ऑपरेशन करवाया साथ ही साथ बच्चों के सरकारी अस्पताल चाइल्ड पीजीआई सेक्टर 30 में शर्मा दंपत्ति ने रक्तदान भी किया* यह शर्मा दंपति का सराहनीय कदम है।
पिछले गत वर्षों में इन्होंने अपनी शादी की हर वर्षगांठ पर कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य जैसे पिछले वर्ष जरूरतमंदों के आंखों का ऑपरेशन, अर्थ सेवियर फाउंडेशन के माध्यम से बेसहारा एवं जरूरतमंद महिलाओं को वस्त्र और राशन आदि उपलब्ध करवाना,उससे पूर्व कन्यागुरुकुल तथा गौशाला में सभी कन्याओ हेतु राशन, स्कूल में कॉपी-किताब, स्टेशनरी का दान तथा आई-केयर अस्पताल में नेत्रदान तथा कई वर्षगांठ पर इन्होंने रक्तदान किया है तथा इसके अतिरिक्त अपनी पिछली वैवाहिक वर्षगाँठो पर लगाए गए पौधों की वो आजतक अपने बच्चे की तरह देखभाल करते है।
धर्मेन्द्र शर्मा एवं उनकी पत्नी शर्मिला जैसे लोग समाज के उन सभी लोगो के लिए एक संदेश है जो अपनी शादी की वर्षगांठ पर बेमानी ख़र्चा कर अपने धन का दुरुपयोग करते है। शर्मा दंपति इन सभी के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।
धर्मेन्द्र शर्मा बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 के अध्यक्ष, आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 के महासचिव एवं नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष है,जबकि शर्मिला शर्मा जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सेक्टर-62 में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।