समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा मजदूर सभा की कार्यकारिणी घोषित








नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना आलम को समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर मजदूर सभा का अध्यक्ष बनाया गया जबकि सलीम सैफी, लोहा सिंह यादव, समीम मास्टर, मुजम्मिल बरकाती को उपाध्यक्ष बनाया गया जबकि मोतीलाल यादव को महासचिव फिरोज अंसारी को कोषाध्यक्ष मोहम्मद निसार, किशन बहादुर, सोनेलाल मांझी, खुर्शीद आलम, अशरफ अंसारी, मोहम्मद अली, मोहम्मद सद्दाम, को सचिव बनाया गया जबकि अनूप सिंह को मीडिया प्रभारी व एहसान, अजय पाल ,शकील अंसारी ,अब्दुल ,विक्रम , मोहम्मद यूनुस ,गुड्डू पेंटर ,मोहम्मद सोनू, कादिर अंसारी, मोहम्मद गुड्डू ,राशिद अंसारी ,फिरोज अंसारी, मंगल शाह ,नूर आलम, श्याम ,धीरेंद्र झा को सदस्य बनाया गया, इस प्रेस वार्ता में मौजूद महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिये व नोएडा में मजदूरों के साथ अगर कोई अनहोनी होती है तो उनको इंसाफ नही मिलता है और उनके लिए कोई भी नीतिया नही बनी है ।उनका परिवार बाद में अधिकारियो के चक्कर काटते रहते है। प्रदेश व देश में भाजपा सरकार किसान ,नौजवान ,मजदूर के विरोध में कार्य कर रही है इससे हम सभी को आगाह करने की जरूरत है ,लोकसभा बूथ प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है सरकार की गलत नीतियों के कारण आज मजदूर तबका काफी प्रभावित हुआ है सपा सभी मजदूर भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है प्रेस वार्ता मौजूद मुख्य लोगों में

विकास यादव ,शकील सैफी , देवेंद्र गुर्जर,गौरव कुमार यादव, बबलू चौहान, मोहम्मद तसलीम, महकार सिंह तवर, बाबूलाल बंसल ,तनवीर हुसैन, साहिल चौधरी ओसामा आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image