फेलिक्स हॉस्पिटल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

नोएडा (अमन इंडिया ) । वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर फेलिक्स हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया |  प्रत्येक वर्ष ‘वर्ल्ड ब्लड डोनर डे’ को एक खास थीम के तहत सेलिब्रेट किया जाता है । इस बार की थीम थी  'रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो'। हर वर्ष नई थीम के तहत लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाता है।इस बात के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है कि रक्तदान एक महादान है और ब्लड डोनेट करके आप कई लोगों को नई जिंदगी प्रदान करते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेलिक्स अस्पताल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया |  रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है क्युकी इससे  किसी भी  जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी  बचाई जा सकती है  | यही नहीं, रक्तदान से आप स्वयं के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। रक्तदान एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है, जो दूसरों के जीवन को बचाने में मदद कर सकती है। रक्तदान कई प्रकार के होते हैं और ये सभी प्रकार के रक्तदान विभिन्न चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं। रक्तदान को इसलिए महादान का नाम दिया गया है क्योंकि आप जो ब्लड दान करते हैं, उससे कई लोगों की जिंदगी बच जाती है। हर साल लाखों लोगों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता होती है। कुछ को सर्जरी के दौरान रक्त चढ़ाने की सख्त आवश्यकता पड़ जाती है। कई बार दुर्घटना होने के बाद भी इमरजेंसी में ब्लड चढ़ाना होता है। ऐसे में रक्तदान करने से इन सभी परिस्थितियों में आपके द्वारा डोनेट किया गया ब्लड जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए चढ़ाया जाता है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। सभी ट्रांसफ्यूजन में डोनर के रक्त का ही उपयोग किया जाता। कभी कभी बॉडी बहुत अधिक आयरन अवशोषित कर लेता है। इस स्थिति को हेमोक्रोमैटोसिस कहते हैं। आयरन हार्ट और लिवर जैसे अंगों के अंदर जमा होने लगता है, जिससे मधुमेह और दिल की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। नियमित रक्तदान से हेमोक्रोमैटोसिस से बचाव संभव है। नियमित रूप से रक्तदान करने वालों की बॉडी में आयरन बैलेंस रहता है। बॉडी में आयरन की मात्रा अधिक होने पर धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या शुरू हो जाती है, जो आगे चल कर दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है। रक्तदान से वजन पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिल सकती है। हेल्थ के लिए रक्तदान बहुत फायदेमंद है। जब भी कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो रेड ब्लड सेल्स को बनाने वाले अंग पूरी शक्ति लगाकर नए सेल्स बनाने लगते हैं। इससे ब्लड प्लाज्मा में ल्यूकोसाइट्स की मात्रा बढ़ जाती है जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।