लायंस क्लब नोएडा ने क्लियो काउंटी सोसाइटी के सीनियर सिटिजन मंच के साथ ब्लड कनेक्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  लायंस क्लब नोएडा ने क्लियो काउंटी सोसाइटी के सीनियर सिटिजन मंच के साथ ब्लड कनेक्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।


शिविर का उद्घाटन आने वाले ज़िला गवर्नर लॉयन ए.के. मित्तल द्वारा किया गया। क्लियो काउंटी सिटीजन फोरम के अध्यक्ष नरिंदर सेठी, सचिव  आरके सहनी, कोषाध्यक्ष  डीआर सतीजा, उपाध्यक्ष . अशोक खन्ना, संयुक्त सचिव अशोक सिंघल  एवं समन्वयक  राजेश सिंघल, श्रीमती साधना सिंघल एवम अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही.


लायंस क्लब नोएडा की ओर से अध्यक्ष लायन रचना यादव, सचिव लायन तरुण चौहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति वार्ष्णेय एवंम अन्य सम्मानित सदस्यों लायन सीएस भोगल, लायन आरएन श्रीवास्तव, लायन मान सिंह चौहान, लायन मुकुल बाजपेयी, लायन बिपिन बंसल, लायन अरुणा बंसल, लायन उमेश कुमार, लायन पूनम गुप्ता, लायन नरेंद्र कुचल, लायन मधु चौहान, लायन एचके वार्ष्णेय, लायन आदित्य श्रीवास्तव, लायन वर्षा श्रीवास्तव, लायन आईआर छाबड़ा, लायन आरएस यादव, लायन अनु गुप्ता, लायन संजय गुप्ता की उपस्थिति रही.

रक्तदान के बाद जूस, फल, बिस्किट भी दिए.रक्तदान शिविर में क्लियो काउंटी वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने बहुत सक्रिय रूप से भाग लिय। हिंदू राव अस्पताल और ब्लड कनेक्ट के डॉक्टरों द्वारा सुव्यवस्थित परियोजना द्वारा लगभग 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।


Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image