समूह एक्टिव एन जी ग्रुप नोएडा ने आज एक ग्रीष्म मिलन उत्सव यानी तरबूज पार्टी का आयोजन किया

एक्टिव एन जी नोएडा की तरबूज पार्टी में सुलझे कई मसले और मिली अनेक अहम जानकारियां 



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । जिला गौतमबुद्ध नगर में तेजी से उभरते एवं अपने प्रभावी कार्यों दे सभी को प्रेरित करते हुए सौ से ज्यादा सक्रिय सामाजिक संस्थाओं के समूह एक्टिव एन जी ग्रुप नोएडा ने आज एक ग्रीष्म मिलन उत्सव यानी तरबूज पार्टी का आयोजन किया जिसमे जिला गौतम बुद्ध नगर की करीब 55 सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधित्वों ने भाग लिया और आपसी परिचय में तरबूज एवं खरबूजे के स्वादिष्ट स्वाद के संग अनेक सामाजिक समस्यों और उनके निदान पर गहन  विचार विमर्श किया. तरबूज पार्टी की खासियत यह थी की इसके आयोजन में  सभी संस्थाओं का अहम् योगदान रहा जिसमे प्रत्येक संस्था को एक तरबूज और दो खरबूजे लाने थे जिसका सभी ने पालन किया. इस कार्यक्रम में विशेष बात यह थी की जिले की जहाँ अधिकतर नामचीन संस्थाओं ने अपने गूढ़ अनुभवों को साझा कर अपनी अहम भूमिका दर्ज़ की वहीँ नवोदित संस्थाएं भी अपनी नये नये समयानुकूल विचारों को भी साझा करने को नही चुकीं. सक्रियता की असली पहचान क्या होती है यह आज तरबूज पार्टी में देखने को मिला. हर कोई कुछ नये ढंग से सामाजिक सेवा के लिए आतुर दिख रहा था.. एक्टिव एन जी ग्रुप के एडमिन डॉ. अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता रंजन तोमर एवं सयोंजक आदित्य श्रीवास्तव ने माहोल को ऐसा बनाया जिसमे सक्रिय भागीदारी के संग अपनापन अधिक झलक रहा था. हर किसी को पूर्णतया अपनी बात रखने को मौका मिला. बडी संस्थाओं ने नवोदित संस्थाओं के संग मिलकर शहर के लिए एक जुट होकर किसी भी विशेष सामाजिक कार्य को आगे बढाने के लिए अपने सहयोग की घोषणा करी, तो वहीं किसी ने अपने यू -ट्यूब चैनल के माध्यम से सभी संस्थाओं की जानकारी देने का वादा किया, एक राष्ट्रिय स्तर पर कार्यरत संस्था ने जिले के अनेक ग्रामीण विद्यालयों में छोटी छोटी लाइब्रेरी बनाने की हामी भरी, कार्यक्रम में उपस्थित एक सम्मानित चार्टर्ड अकाउंटेंट साहब ने सी एस आर के अनुदान मिलने में प्रयुक्त होने वाली आवश्यक सामग्री की पूर्ण जानकारी के संग सहयोग का आश्वासन भी दिया. 

तरबूज पार्टी में नोएडा में  ज़मीनी स्तर पर पनप रही अनेक समस्याओं पर भी चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए एक्टिव एन जी ओ के तहत एकजुट होकर सरकारी एजेंसीज एवं नोएडा के संग मिलकर उससे निजात पाने के लिए प्रयास का आश्वासन भी सभी ने दिया. अनेक सुझावों के आदान प्रदान के साथ लोगों ने कुछ मधुर संगीत का आनंद भी लिया. एक लम्बे समय तक तरबूज और खरबूजे के स्वाद का आनंद और मेल मिलाप की महक बनी रहेगी यही हमारी आशा है.