साध्वी ऋतंभरा पहुंची खाटू श्याम के दर्शन


नोएडा (अमन इंडिया )।


खाटू श्याम जी के दर्शन करके आज मेरा हृदय गदगद हो गया और इस अलौकिक दर्शन से मेरे हृदय में नई ऊर्जा समाहित हो गई यह कहना था साध्वी ऋतंभरा का, आज साध्वी ऋतंभरा जी टी करनाल रोड स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में पहुंची और उन्होंने पूरे मंदिर की परिक्रमा की । इस अवसर पर खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने मंदिर की प्रमुख परिक्रमा करते  हुए वहां की विशेषताएं बताई साथ ही शक्तिपीठ गुफा दर्शन नगाड़े की भी विशेषता बताई। साध्वी ऋतंभरा ने यहां आकर घनश्याम गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा यहाँ अप्रतिम मन की  शांति है  उन्होंने यहां आकर कहा कि मैं यहां पर बार-बार आना चाहूंगी उन्होंने आगे कहा  कि यह पूरा धाम देखकर मन खुश हो गया यहां मैं देख रही हूं कि लोग लाइनों में लगे हैं लेकिन उन सब के चेहरे पर एक खुशी है कोई परेशान  नहीं  है खुशी से लाइन में लगे हैं ताकि वह अपने भगवान के दर्शन अच्छी तरह कर सके और यहां की व्यवस्था देख कर मैं बहुत खुश हूं। घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा कि खाटू श्याम दिल्ली धाम ऐसा धाम  बन गया है जहां पर अलौकिक दर्शन तो होंगे ही साथ ही खाने पीने, शौचालय  की व्यवस्था का भी उचित इंतजाम किया गया है ताकि यहां पर आए हुए सभी भक्तों को पूरी सुविधा मिल सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता व अन्य ट्रस्टी भी उपस्थित रहे।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image