साध्वी ऋतंभरा पहुंची खाटू श्याम के दर्शन


नोएडा (अमन इंडिया )।


खाटू श्याम जी के दर्शन करके आज मेरा हृदय गदगद हो गया और इस अलौकिक दर्शन से मेरे हृदय में नई ऊर्जा समाहित हो गई यह कहना था साध्वी ऋतंभरा का, आज साध्वी ऋतंभरा जी टी करनाल रोड स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में पहुंची और उन्होंने पूरे मंदिर की परिक्रमा की । इस अवसर पर खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने मंदिर की प्रमुख परिक्रमा करते  हुए वहां की विशेषताएं बताई साथ ही शक्तिपीठ गुफा दर्शन नगाड़े की भी विशेषता बताई। साध्वी ऋतंभरा ने यहां आकर घनश्याम गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा यहाँ अप्रतिम मन की  शांति है  उन्होंने यहां आकर कहा कि मैं यहां पर बार-बार आना चाहूंगी उन्होंने आगे कहा  कि यह पूरा धाम देखकर मन खुश हो गया यहां मैं देख रही हूं कि लोग लाइनों में लगे हैं लेकिन उन सब के चेहरे पर एक खुशी है कोई परेशान  नहीं  है खुशी से लाइन में लगे हैं ताकि वह अपने भगवान के दर्शन अच्छी तरह कर सके और यहां की व्यवस्था देख कर मैं बहुत खुश हूं। घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा कि खाटू श्याम दिल्ली धाम ऐसा धाम  बन गया है जहां पर अलौकिक दर्शन तो होंगे ही साथ ही खाने पीने, शौचालय  की व्यवस्था का भी उचित इंतजाम किया गया है ताकि यहां पर आए हुए सभी भक्तों को पूरी सुविधा मिल सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता व अन्य ट्रस्टी भी उपस्थित रहे।

Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image