अखिलेश यादव की दादी सुभद्रा देवी के शांति पाठ हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित दी

नोएडा (अमन इंडिया )।


सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की ताई एवं पूर्व सांसद श्री तेज प्रताप यादव जी की दादी श्रीमती सुभद्रा देवी जी के शांति पाठ, हवन कार्यक्रम में आहुति देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर बीरसिंह यादव ,डॉ०आश्रय गुप्ता महानगर अध्य्क्ष , सुनील चौधरी ,विकाश यादव, मुकेश प्रधान,एड०नीतीश बैसोया, राकेश यादव,अनिल पाल,अक्षय भाटी,कृशान्त भाटी आदि नेतागण मौजूद थे।