नवरत्न फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक श्रीवास्तव को समाजसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया

नोएडा (अमन इंडिया) ।


नोएडा शहर के जाने माने समाजसेवी तथा नवरत्न फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक श्रीवास्तव को समाजसेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए डाक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। यह मानद उपाधि सुकरात सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी ने प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुडू ने अशोक श्रीवास्तव को यह मानद उपाधि प्रदान की।

आपको बता दें कि डा. अशोक श्रीवास्तव पिछले चार दशकों से अधिक समय से नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहे हैं। उन्होंने गरीब महिलाओं, छात्रों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े व वंचितों को अपने पैर पर खड़ा करने के लिए कई सेंटर खोले हैं। जिसमें 35 सिलाई सेंटर, 8 कम्प्यूटर सेंटर, 6 महिला एजुकेशन सेंटर, एक स्कूल तथा एक फिजियोथिरेपी सेंटर शामिल हैं। अभी भी डा. अशोक श्रीवास्तव अनवरत गति से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।


इन्हीं उपलब्धियों के कारण डा. अशोक श्रीवास्तव को डाक्टरेट की मानद उपाधि देने के बाद हिमाचल प्रदेश के डीजीपी ने उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से 40-45 वर्षों से विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए डा. अशोक श्रीवास्तव का योगदान न सिर्फ सराहनीय है बल्कि सबके लिए प्रेरणादायी भी है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डा. आशीष गुप्ता, के. योगेश, डा. आलोक तथा श्रीमती अंजू सिंह (आईएएस) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।