सपा नोएडा संगठन ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन



नोएडा(अमन इंडिया )। आज समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की मांगों को लेकर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता ) को समर्थन दिया एवं भविष्य में किसानो के प्रति हो रहे शोषण में पार्टी हर तरह से खड़ी हैं।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तो किसानों की खुशहाली के लिए हर एक कदम उठाए थे पर आज की इस तानाशाही सरकार तो किसानों की मांगों को सुनना भी नही चाहती जो कि लोकतंत्र की आजादी के खिलाफ है।नोएडा के किसानों की मांग जल्द मानी जाए वर्ना सपा भी इसको लकें आंदोलन करेंगी।इस अवसर पर विकास यादव,राघवेंद्र दुबे,अनिल पंडित, राणा मुखर्जी,शादाब खान,अर्जुन प्रजापति,बाबू प्रधान,असीम ज़ैदी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image