पहली बार सर्वसमाज प्रतिभवान सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को सम्मानित करेगा - खाटू श्याम दिल्ली धाम

दिल्ली (अमन इंडिया ) ।




पहली बार सर्वसमाज प्रतिभवान सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को सम्मानित करेगा -  खाटू श्याम दिल्ली धाम   हाल ही में सिविल सर्विस का परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमे सैकड़ों छात्र उत्तीर्ण हुए उनके सम्मान  के लिए सोमवार को शाम समान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके विषय में खाटू श्याम दिल्ली धाम के  राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम   गुप्ता जावेरी  ने बताया कि हम है सर्वसमाज सर्वधर्म को लेकर चलते है किसी एक समाज को लेकर नहीं जिसके अंतर्गत देश की सबसे बड़ी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनकी मेहनत और कोशिश को सम्मान देने के लिए हमारी एक छोटी सी पहल है घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बागे बताया कि हम आग्रह करते है जितने भी छात्र है वो हमे संपर्क करे  खाटू श्याम दिल्ली धाम ने इन सबको आशीर्वाद दिया है वह भी वहीं को आगे बढ़ने के लिए और ज्यादा प्रेरित करेगा और हम चाहते हैं कि यह अपने क्षेत्र में तरक्की करें देश का नाम ऊंचा करें इसलिए खाटू श्याम दिल्ली धाम इन सबके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है  इस अवसर पर संयोजक   राजेंद्र मित्तल, अनिल गुप्ता, नरेश गुप्ता ने बताया कि ये अपने आप में अनोखा सम्मान सम्मान समारोह होगा क्यों की इसमें खाटू श्याम का आशीर्वाद भी शामिल होगा साथ ही सभी ट्रस्टी एस एस गुप्ता ,सत्यभूषण जैन भी शामिल होगे

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image