महर्षि संस्था नोएडा की जमीन पर कब्जे का प्रयास


 

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा स्थित महर्षि आश्रम की जमीन पर लगभग 50-60 गुण्डे तथा असामाजिकतत्व अवैध कब्जा करने के लिए पहॅुच गये एवंआश्रम की बाउॅड्री को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ कर अन्दर घुसने का प्रयास करने लगे।

आश्रम प्रबन्धन की सर्तकता एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन गुण्डों को खदेड़ दिया गया।

जेसीबी मशीन लेकर धार्मिक संस्था की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास यह दर्शाता है कि आजकल भू-मॉफियाओं के हौसले कितने बुलन्द हैं अतः उत्तरप्रदेश की योगी सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना जरूरी है जिस से इन भू-मॉफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके।यह जानकारी मीडिया प्रभारी ए के लाल बताई गई।