नवरत्न फाउंडेशन के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया

राष्ट् के विकास में सामाजिक संस्थाओं का योगदान वंदनीय 

नोएडा (अमन इंडिया ) ।




सैक्टर 6स्थित   इंदिरा गांधी कला केंद्र मैं नवरत्न फाउंडेशन के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं पूर्व जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नोएडा उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर सर्वाधिक उन्नति शील तथा क्रियाशील नगर के रूप में जाना जाता है जिस के विकास में प्रेरणा स्रोत के रूप में नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव तथा लोक मंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यावरण तथा स्वच्छता के साथ कोरोणाकाल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जन जीवन के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य किए गए जिन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर उन व्यक्तियों को सम्मान के साथ जो पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है वह एक प्रेरणा स्रोत के रूप में हैं जो प्रत्येक नागरिक को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए एक प्रेरणा प्रदान करती है। मैं उन सभी विभूतियों को हृदय से साधुवाद देता हूं उनका राष्ट्र के विकास में अतुल योगदान है जो वंदनीय है।

उक्त अवसर पर नवरत्न  ने श्रीमती दीपा देवी, इंद्रजीत कल्याण एन जी ओ , पंकज शर्मा, दद्दा फाउंडेशन, श्रीमती पूनम दीवान, प्रदीप बोहरा, एकरा सैफी, , रत्न ए हिंद सम्मान- दिवाकर शर्मा, श्रीमती इला पचौरी, डाली कुमारी एवम अतुलचौधारी, तेजेंद्र सिंह बेदी,सुश्री रोजिना,लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट, सेक्टर 56, श्रीमती नेहा सिंह लखनऊ, 

निविदा फाउंडेशन से सिंधु रवी, आदि को सम्मन स्वरूप प्रतीक चिन्ह के साथ उत्तर वस्त्र एवं 11000, एवम 21000 रुपए की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदु प्रकाश सिंह ओएसडी नोएडा, अरविन्द श्रीवास्तव सुंदरदीप ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक जमील अहमद, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ चिकित्सक आयुर्वेद वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी, आर के सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा, दीपक नायडू, विमलेश शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, अंशुमाली सिन्हा आदि के साथ लगभग 400 गणमान्य नागरिकों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।