दिल्ली (अमन इंडिया ) । खाटू श्याम दिल्ली धाम में विशाल हनुमान जयंती का आयोजन किया गया। खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ज़ावेरी ने बताया कि रामभक्त हनुमान हम सब के ह्रदय के करीब है उनका प्रकटोउत्सव हम सब के लिए भव्य उत्सव है इस अवसर पर विशाल भंडारे के साथ भजन कीर्तन का भी आयेजन किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारी राजेंदर गर्ग, हंसराज रिलेन, रजिंदर गोयल विनय सिंगल, महामंत्री संजीव मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल, कोषाध्यक्ष मधु गोपाल, अनिल गुप्ता व नवीन गर्ग ने श्री राम श्याम संकीर्तन समिति के पदाधिकारी मुकेश गुप्ता, विजय और अन्य पदाधिकारी के साथ उपस्थित हज़ारो भक्तो ने हनुमान की महिमा का गुणगान किया ।
खाटू श्याम दिल्ली धाम में विशाल हनुमान जयंती का आयोजन किया