नोएडा (अमन इंडिया) । सांवरिया सेवा परिवार द्वारा, महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन मंदिर शोभायात्रा का स्वागत समारोह व नींबू पानी का वितरण किया। सांवरिया परिवार के अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया कि आज जैन धर्म के महान पर्व भगवान महावीर जयंती के के अवसर पर भाव भरा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें दीपक जैन, राजीव जैन,नवनीत जैन, नरेश बंसल ,अनिल खंडेलवाल ,महेंद्र कटारिया ,विकास जैन ,राजीव गर्ग ,मूलचंद अवाना ,नवनीत गुप्ता, मिलन जैन,पवन जिंदल,विवेक शील शर्मा आदि सभी सदस्य मौजूद रहे ।
सांवरिया सेवा परिवार द्वारा, महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन मंदिर शोभायात्रा का स्वागत समारोह व नींबू पानी का वितरण किया
• Akram Choudhary
