राजकुमार चुनाव के बाद सभी वादों को पूरा करेंगे


नोएडा (अमन इंडिया ) ।


 नोएडा एम्पलाईज एसोसिएशन (एनईए) का चुनाव 28 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए राजकुमार पैनल ने 27 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया है। राजकुमार पैनल ने दावा किया कि चुनाव के बाद सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

 सेक्टर-51 में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजकुमार पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चैधरी राजकुमार सिंह ने कहा कि जारी 27 सूत्रीय घोषणा-पत्र का चुनाव के बाद पूरी तरह से अमल में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में एनईए के अध्यक्षीय पद के दौरान उन्होंने प्राधिकरण के कर्मचारियों के हित में अनेक कार्य किए थे, जिसका फायदा पैनल के सभी प्रत्याशियों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजकुमार पैनल में वह स्वयं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है। महासचिव पद के लिए थानसिंह, उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र शर्मा व वीरपाल। कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष चंद तथा सचिव पद पर नीरज राणा और अमित कुमार है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे से अपराहन 2 बजे तक सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में मत डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में जिन कर्मियों को आवेदन के पश्चात स्टाफ भवन आंवटित नहीं हुए हैं, उनको अतिशीघ्र वरीयता के आधार पर स्टाफ भवन आवंटित करवाया जायेग। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को भी दो कमरों का स्टाफ भवन आंवटित कराया जायेगा।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image