चौ.राजकुमार पैनल और रवींद्र कसाना पैनल ने नामांकन किया

नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी यूनियन नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (NEA) चुनाव के लिए चौ. राजकुमार पैनल ने नामांकन कर दिया।


 सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र प्रेक्षागृह में अध्यक्ष पद के लिए चौ. राजकुमार, महासचिव के लिए थान सिंह, उपाध्यक्ष के लिए धर्मेन्द्र शर्मा तथा वीरपाल, सचिव पदो ंके लिए नीरज राणा व अमित कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभाष चन्द्र ने नामांकन किया।

इस अवसर पर चुनाव अधिकारी अविनाश त्रिपाठी तथा सहायक चुनाव अधिकारी विजय रावल मौजूद थे। कल नामांकन वापसी की तिथि तय है। 28 अप्रैल को चुनाव होगा तथा शाम को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उधर, दूसरी ओर रवीन्द्र कसाना पैनल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।