गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) ।
गौतम बुध नगर रोलर हॉकी की टीम गठित ज्ञात हो गौतम बुध नगर रोलर हॉकी एसोसिएशन की महासचिव पारुल जयसवाल वर्मा जी ने कहा । गौतम बुध नगर रोलर हॉकी की टीम गठित हो गई है ।सब जुनियर और सीनियर टीम के कोच मोहम्मद जहीर जी होगे । पहली राष्ट्रीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 27 अप्रैल से 2 मई तक मोहाली में खेली जाएगी ।
इस प्रतियोगिता में गौतम बुध नगर की सब जूनियर और सीनियर टीमें हिस्सा लेगी ।गौतम बुध नगर रोलर स्केटिंग की टीमें जिसमें सीनियर और सब जूनियर टीम मोहाली जाएगी
जूनियर टीम में तेजस शर्मा , समकित जैन , प्रियांश केसरवानी , रित्विक , साईं मिश्रा, सवानिक महारथा और सीनियर टीम में मनीष कुमार सिंह , पिंटू कुमार , रोहित कुमार , आशीष शर्मा , आदित्य तिवारी , पप्पू कुमार ,मोहम्मद जहीर , उज्जवल सेठी, सौरभ कुमार ,हैदर अली खिलाड़ी मौजूद है ।