नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।


नोएडा लोक मंच की संस्कृतिक इकाई द्वारा नोएडा के संभ्रांत नागरिकों और विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं की ओर से नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस क्रम में आज पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 


कार्यक्रम का प्रारंभ रवि कांत मिश्रा, आई पी सिंह, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा प्राधिकरण, योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष फोनर्वा, त्रिलोक शर्मा, मुकुल बाजपेई, महेश सक्सेना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही राष्ट्र गान गया गया।


 प्रसिद्ध नर्तकी अनु सिन्हा ने कत्थक नृत्य से गणेश वंदना प्रस्तुत की।इसके बाद महासचिव द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं का स्वागत किया और लोकमंच का संक्षिप्त परिचय देते हुए नोएडा प्राधिकरण के स्थापना दिवस के महत्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


शिखा खरे का कत्थक नृत्य से राम भजन,उत्तराखंड लोक नृत्य, तथा प्रसिद्ध रागिनी गायक ब्रह्मपाल नागर द्वारा नोएडा के विकास पर रागिनी प्रस्तुत की गई। उत्तराखंड लोक कला का नृत्य मुरुगन द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। लोकनृत्य, और भारत नाट्यम से डांस ड्रामा तथा अन्य आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजेश्वरी त्यागराजन के विद्यालय से बहुत सुंदर भारत नाट्यम शैली में रामायण प्रस्तुत की गई।


लोक मंच के उपाध्यक्ष  श्री योगेन्द्र नारायण ने संबोधित कर नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली, नोएडा लोक मंच के कार्यों और सभी कलाकारों की प्रशंसा की। 

नृत्य में मार्शल आर्ट्स के कलाकारों को योगेंद्र नारायण तथा विमला बाथम ने सम्मानित किया। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर और कैप्टन विकास गुप्ता  ने लोक मंच के कार्यों की सराहना करते हुए हर कार्य में साथ रहने का आश्वासन दिया। श्रीमती विमला बाथम,अध्यक्ष महिला आयोग ने लोक मंच को नोएडा की अग्रणी एनजीओ बताया। फोनवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण और लोक मंच के हर कार्य, विकास और योजनाओं में साथ रहने का संकल्प दोहराया।


 कार्यक्रम में योगेंद्र शर्मा, योगेन्द्र नारायण, श्रीमती विमला बाथम, रवि कांत मिश्रा, आई पी सिंह, विशेष कार्याधिकारी, नोएडा प्राधिकरण, कैप्टन विकास गुप्ता,लीका सक्सेना राजेश्वरी त्यागराजन, इंदिरा चौधरी, मनीषा,एस के जैन, मुकुल बाजपेई, त्रिलोक शर्मा, लिका सक्सेना, इंद्रा चौधरी,राजेश्वरी त्यागराजन,   मनीषा, राजेश श्रीवास्तव, सुनीता नाहटा,एस के जैन,, पवन यादव,  विनोद शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।