रैपिडो ने जियो सिनेमा पर लांच किया ‘बाईक वाली टैक्सी सबसे सैक्सी’

 

नई्र दिल्ली (अमन इंडिया ) । रैपिडो ने ई-मोबिलिटी स्पेस में आरामदायक एवं सुविधाजनक बाईक-टैक्सी कैटेगरी को बढ़ावा देते हुए 360 डिग्री कैंपेन ‘बाईक वाली टैक्सी, सबसे सैक्सी’ का लान्च किया है।

यह कैंपेन ‘बाईक वाली टैक्सी, सबसे सैक्सी’ रैपिडो को रोज़मर्रा के लिए मोबिलिटी के सबसे सुविधाजनक, किफ़ायती एवं त्वरित साधन के रूप में स्थापित करेगा। बेहतरीन जिंगल और शानदार ‘स्वैग’ के साथ ये फिल्में ब्राण्ड को अपने उपभोक्ताओं के साथ और भी गहराई से जोड़ेंगी।  

एनोरमस द्वारा तैयार किए गए इस कैंपेन में चार फिल्में शामिल हैं जो दर्शकों को बताती हैं कि रैपिडो की बाईक टैक्सी हर नज़रिए से मोबिलिटी का स्मार्ट विकल्प है। पहली फिल्म को रिलीज़ किया जा चुका है, जो भीड़-भाड़ से भरी बस की तुलना में बाईक-टैक्सी की सुविधा पर रोशनी डालती है। शेष फिल्में भी आगामी सप्ताहों के दौरान रिलीज़ कर दी जाएंगी। अपने डिजिटल दृष्टिकोण के साथ, रैपिडो ने पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा के साथ हाथ मिलाया है। प्लेटफार्म पर आईपीएल की पहुंच का लाभ उठाते हुए जियो सिनेमा इसके लिए लीड चैनल की भूमिका निभाएगा। इसके बाद टीवी और ओओएच के माध्यम से भी इन फिल्मों का प्रचार किया जाएगा। एनोरमस के प्रवक्ता ने बताया कि रैपिडो आॅटो के बारे मेंः रैपिडो आॅटो प्रमुख टैक्सी सर्विसेज़ में से एक है, जो भारत के पहले स्तर से लेकर तीसर स्तर तक के शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। इस ऐप के ज़रिए आप न्यूनतम वेंटिंग टाईम के साथ बाईक टैक्सी और आटो टैक्सी बुक कर सकते हैं। रैपिडो की राईड सुरक्षित होने के साथ-साथ किफ़ायती भी होती हैं।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image