सोसाइटी में चोरी व पुलिस वेरिफिकेशन के लिए देविका गोल्ड होम्ज़ निवासियों ने बिसरख एसएचओ को दिया पत्र



ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।


देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में आए दिन छोटी-छोटी चोरी की घटनाएं और किरायेदारों के पुलिस वेरीफिकेशन को लेकर निवासियों ने बिसरख थानाध्यक्ष को दिया संज्ञान पत्र ।


आज देविका गोल्ड होम्ज सोसायटी के लोगों ने एक स्व हस्ताक्षरित संज्ञान पत्र बिसरख थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत को दिया क्योंकि सोसाइटी में आए दिन छुटपुट चोरी की घटनाएं हो रही हैं साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद लचर है । 


लोगों के कई बार मेंटेनेंस टीम के अधिकारियों को बोलने के बावजूद यहां अभी भी समुचित मात्रा में सुरक्षा गार्ड , कैमरा इत्यादि की व्यवस्था नहीं है जिससे छोटे-मोटे अपराधियों का हौसला बुलंद रहता है साथ ही जो यहां किराएदार रह रहे हैं उनमें से सभी का पुलिस वेरीफिकेशन भी ठीक से नहीं हो पा रहा जिस कारण सोसायटी के लोगों में सुरक्षा को लेकर असंतोष व्याप्त है 


इसी मुद्दे को लेकर आज देविका वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुकुल मिश्रा, महासचिव आशीष कुलकर्णी एवं एग्जीक्यूटिव सदस्य चंदन तिवारी ने क्षेत्र के नेफोमा के अध्यक्ष श्री अन्नू खान के नेतृत्व में बिसरख थाना अध्यक्ष अनिल राजपूत से मुलाकात कर संज्ञान हेतु एक पत्र सौंपा,  थानाध्यक्ष ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया एवं सुरक्षा का भरोसा भी नागरिकों को दिया ।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा ने रामलीला के मंचन के लिए कराया भूमि पूजन
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image