यूपीएस जलपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया ) ।


ममता एचआईएमसी के सहयोग से यूपीएस जलपुरा में चलाई जा रही एससीएल फाउंडेशन की परियोजना माय वर्थ द्वारा आज यूपीएस जलपुरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के साथ - साथ उनके अभिभावक तथा चाइल्ड लाइन, लाइन सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और समाजसेवी तथा स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया साथ ही सभी अध्यापक गण व एसएमसी की अध्यक्षा उपस्थित थीं। माय वर्थ की स्कूल मेंटर कविता शुक्ला द्वारा नेटवर्किंग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही चाइल्डलाइन द्वारा ओपन हाउस में बच्चों को बाल विवाह रोकने के लिए 1098 का सकारात्मक प्रयोग बताया गया और सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट हर्षिता निगम व मिस अमीना द्वारा बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम डिजिटल इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वलिटी तथा फंडामेंटल राइट्स उनके आर्टिकल्स के बारे में जानकारी दी गई। कम्युनिटी की महिला नाहिद प्रवीण ने बच्चों को अपने जीवन में हुए बदलाव को कहानी के जरिए बताया। प्रधानाचार्य ने जीवन में डिजिटलाइजेशन को जीवनोपयोगी बताया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लैंगिक असमानता को दर्शाया ।माय वर्थ द्वारा बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए उपहार प्रदान किए गए। व टीचर्स को महिला दिवस पर उपहार प्रदान किए गए। साथ ही  समाजसेवी श्री विक्रम सेठी जी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और अध्यापक गणों को आकर्षक उपहार भेंट स्वरूप दिए ।संपूर्ण कार्यक्रम यूपीएस जलपुरा में प्रधानाचार्या महोदया के सहयोग से ममता एचआईएमसी की स्कूल मेंटर कविता शुक्ला द्वारा किया गया।