महाकाल की नगरी उज्जैन में गुरुजी गौतम ऋषि को सम्मानित किया

 = ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी को मिला 'माँ शारदा पुरस्कार'।



= महाकाल की नगरी उज्जैन में गुरुजी गौतम ऋषि को सम्मानित करते राज्य मंत्री धर्माचार्य योगेंद्र महंत, डॉ जी.डि. वशिष्ठ व दिनेश गुरुजी


नोएडा (अमन इंडिया )।  30वा अन्तराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन 2023 महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया गया जिसमें अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्तराष्ट्रीय भविष्यवक्ता ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि को 12 वर्षो से नियमित रूप से समाज व देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपनी हस्तरेखा व वास्तु ज्ञान के माध्यम से लोगो को जागरूक, जीवन का मार्गदर्शन के रूप में अपना योगदान देने हेतु व उत्कृष्ट कार्य करने पर 'माँ शारदा एवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व धर्माचार्य पंडित योगेंद्र महंत, वरिष्ठ ज्योतिष डॉ जी.डि. वशिष्ठ व आयोजक पंडित दिनेश गुरुजी ने दिया। 

डॉ एच एस रावत, आचार्य अनिल वत्स, डॉ अजय भांबी, के ऐन पद्मेश, पुनीत भोला, विनायक मोदी ने गुरुजी गौतम ऋषि द्वारा ज्योतिष, समाजहित व राष्ट्रहित में दीये योगदान की सराहना की गए। महासम्मेलन में देश विदेश से लगभग 450 ज्योतिष विद्वान पधारे थे।

Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image