महाकाल की नगरी उज्जैन में गुरुजी गौतम ऋषि को सम्मानित किया

 = ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि जी को मिला 'माँ शारदा पुरस्कार'।



= महाकाल की नगरी उज्जैन में गुरुजी गौतम ऋषि को सम्मानित करते राज्य मंत्री धर्माचार्य योगेंद्र महंत, डॉ जी.डि. वशिष्ठ व दिनेश गुरुजी


नोएडा (अमन इंडिया )।  30वा अन्तराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन 2023 महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया गया जिसमें अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्तराष्ट्रीय भविष्यवक्ता ज्योतिष रत्न गुरुजी गौतम ऋषि को 12 वर्षो से नियमित रूप से समाज व देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपनी हस्तरेखा व वास्तु ज्ञान के माध्यम से लोगो को जागरूक, जीवन का मार्गदर्शन के रूप में अपना योगदान देने हेतु व उत्कृष्ट कार्य करने पर 'माँ शारदा एवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व धर्माचार्य पंडित योगेंद्र महंत, वरिष्ठ ज्योतिष डॉ जी.डि. वशिष्ठ व आयोजक पंडित दिनेश गुरुजी ने दिया। 

डॉ एच एस रावत, आचार्य अनिल वत्स, डॉ अजय भांबी, के ऐन पद्मेश, पुनीत भोला, विनायक मोदी ने गुरुजी गौतम ऋषि द्वारा ज्योतिष, समाजहित व राष्ट्रहित में दीये योगदान की सराहना की गए। महासम्मेलन में देश विदेश से लगभग 450 ज्योतिष विद्वान पधारे थे।