श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में पूरा नोएडा भगवान खाटू श्याम के रंगों में रंगा नजर आया

 नोएडा (अमन इंडिया ) ।



श्री श्याम सेवक परिवार द्वारा नोएडा स्टेडियम में आयोजित चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में पूरा नोएडा भगवान खाटू श्याम के रंगों में रंगा नजर आया। नोएडा स्टेडियम पूरा देव में हो चुका था। हर तरफ भगवान खाटू श्याम के भजन और गीत सुनाई दे रहे थे जिसका आनंद समस्त नोएडा वासियों ने उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर भव्य शोभायात्रा और निशान यात्रा के साथ हुई।  जिसमें वृंदावन का रास, नासिक का ढोल, बैगपाइपर बैंड कोलकाता का भव्य फूलों का सिंगार, छप्पन भोग, राधा रसोई घोड़े आदि की भव्य सवारी ने  निशान यात्रा को भव्यतम रुप दिया। कार्यक्रम के आयोजक विकास जैन ने बताया कि  श्री श्याम सेवक परिवार ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी ।

 इस कार्यक्रम में भजन सम्राट युवा हृदय सम्राट कन्हैया मित्तल जिन्होंने जो राम को लाए थे हम उनको लाएंगे भजन गाकर सनसनी मचा दी थी उनके आते ही पूरा स्टेडियम मस्ती में नाचने लगा। इनके पहले युवा हृदय सम्राट शीतल पांडेय, मनीषा ठाकुर और वीरेंद्र सितारा के गीतों पर स्टेडियम में मौजूद और स्टेडियम से बाहर के भक्तों ने भगवान खाटू श्याम के दर्शन का आनंद लिया। देर रात तक कन्हैया मित्तल के गीतों पर नोएडा वासी जमकर झूमे और सबने भगवान खाटू श्याम के दर्शन व आशीर्वाद का प्रसाद ग्रहण किया।