रवि विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे मेरी जान का खतरा

नोएडा (अमन इंडिया ) ।  


रवि विश्वकर्मा है और मैं सेक्टर 22-d ब्लॉक में रहता हूं दिनांक 19 मार्च 2023 को मैने देखा हमारे घर से हनुमान मंदिर की तरफ का रास्ता छोटा हो जाता है इसलिए मैने दीपक सीमेंट एजेंसी की तरफ बिल्डिंग से संबंधित समान रखा हुआ था तो मैंने अपने साथ चल रहे दोस्त को बोला की इसकी फोटो खींच ले और उसने उसे खींच कर मुझे भेज दिया, वो फोटो ट्विटर के माध्यम से किसी ने ट्वीट कर दी, इस बात से दीपक सीमेंट एजेंसी वाले मुझसे द्वेष भावना रखने लगे

26 मार्च को जब मैं अपने घर पर था तो अनुज उर्फ मोनू आया और बोलो पापा बुला रहे है और मैं उसके साथ चला गया वहां जाने पर पहले से ही काफी लोग बैठे थे जिन्हे मैं नहीं जानता लेकिन सामने आने पर पहचान सकता हूं, तब अनुज उर्फ  मोनू ने बेस बाल के डंडा उठाया मुझे मारने के लिए, और बोला 25 लाख खर्च करके  चटका दूंगा, और तेरी लाश कही नही मिलेंगी और मैं वहां से कैसे करके बाहर निकला और इन्होंने मेरे साथ जो लड़का है उसे मारा भी, 

अब मुझे इनसे डर लग रहा है ये मेरे साथ कुछ भी कर सकते है क्यों की चौकी इंचार्ज उनके साथ है कल तक सीसीटीवी की फुटेज थी उनके जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी गई, जिसे मारा गया उससे लिखवाया गया की मुझे नही मारा गया

अभी मुझे मालूम चला है चौकी इंचार्ज साहब उस लड़के जिसने धमकी दी उसके बड़े भाई के दोस्त है और ये अफवाह उड़ाई जा रही है मेरा कोई कुछ नही कर सकता है हम लोग के साथ चौकी इंचार्ज है

मैं एक गरीब परिवार से यदि मुझे कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार अनुज उर्फ  मोनू का परिवार और चौकी इंचार्ज साहब होंगे।

और मैं अपनी रिपोर्ट LIU के माध्यम से जांच करवाना चाहता हूं, जब चौकी इंचार्ज साहब उनके साथ है तो रिपोर्ट उनके फेवर में ही होगी और मेरी जांच किसी और थाने में ट्रांफर की जाए

आज 2 दिन हो रहे है आनेवाले 8 दिन के अंदर ये मुझे मरवा भी सकते है, मेरी ओर मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए