किसानों के आगे बेबस दिखा प्रशासन सीईओ से हुई वार्ता

नोएडा (अमन इंडिया ) ।


भारतीय किसान परिषद के आक्रोशित किसान आज सुबह पूर्व की भांति हरौला बरात घर पर 12:00 बजे इकट्ठे हुए, वहां से हजारों की तादात में महिला, पुरुष, युवा वर्ग एक साथ भारत माता की जय के नारों के साथ प्राधिकरण की तरफ कूच किया,लेकिन मुस्तैदी से तैनात सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल एडिशनल डीसीपी, एसीपी पुलिस अधिकारियों ने किसानों को बीच में कई जगह रोकने की नाकाम कोशिश की ।

जगह जगह किसान परिषद के मजबूत व कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक होती रही,लेकिन परिषद के अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा के फौलादी इरादों के आगे पुलिस की एक न चली और तीन बेरी गेट वे दो गेट को तोड़ते हुए किसान परिषद के मजबूत कार्यकर्ता अपने पूर्व निर्धारित धरना स्थल पर पहुंचे।

 जहां पर खलीफा जी के आग्रह के अनुसार सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक बैठे। भीड़ को आक्रोशित देखकर मौके पर ज्वाइंट सीपी भी पहुंच गए और प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों से आक्रोशित किसानों को समझाने बुझाने की नाकाम कोशिश करते रहे ।काफी समझाने बुझाने के बाद खलीफा जी ने सभी से रायशुमारी के बाद किसान परिषद, मैडम सीईओ से वार्ता के लिए तैयार हुए ।प्रत्येक गांव से एक-एक प्रतिनिधि मीटिंग में पहुंचा किंतु वहां पर फिर प्राधिकरण की छद्म नीति देखने में मिली ।

मैडम से वार्ता ना होकर प्राधिकरण अधिकारियों ने दो-दो एसीईओ के साथ मीटिंग कराने की नाकाम कोशिश की।सभी किसानों ने एक सुर में कहा कि या तो मीटिंग समस्या का समाधान सीईओ मैडम से होगा अन्यथा अब यहां पर हमारी समाधि बनेगी ।

 मीटिंग का बहिष्कार करके सभी प्रतिनिधिमंडल वापस धरना स्थल पर आ गया जहां पर पूर्व से तैनात किसान कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण व सीईओ के विरोध में नारेबाजी की ।

इससे दुखी होकर फिर अधिकारियों ने खलीफा जी को मनाया और सीईओ मैडम से वार्ता के लिए कहा।

 जहां पर किसान प्रतिनिधि मंडल  वार्ता के लिए गया, सीओ मैडम से लगभग 2 घंटे वार्ता में किसानों के मुद्दे ,

10 परसेंट सभी को दिया जाए ,

आबादी निस्तारण व मूल पांच परसेंट प्लॉट के लिए अलग सेक्टर की मांग की गई।

 जिस पर नोएडा सीईओ का रुख सकारात्मक रहा ,इस पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी से रायशुमारी करके किसान कार्यकर्ताओं से कहा कि या तो 15 दिनों में किसानों के काम होता दिखना चाहिए अन्यथा समय बीतने के बाद किसान परिषद प्राधिकरण पर फिर डंके की चोट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा।

 और इसी बीच प्राधिकरण की रखवाली हेतु किसान कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर जन जागरण अभियान करते रहेंगे।

 आज के धरना प्रदर्शन में अनूप राघव सौरव आजाद सत ईश्वर शर्मा चरण सिंह प्रधान जयपाल मास्टर जय वीर प्रधान सुशील प्रधान सोनू पहलवान सतवीर आर्य जयप्रकाश आर्य रामी