उम्मीद से पूरी होगी निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी की आस: डॉ नमन शर्मा

नोएडा (अमन इंडिया ) ।


रोटरी क्लब आफ नोएडा और रोटरी नोएडा ब्लड बैंक की ओर से उम्मीद एक नई जिंदगी प्रोजेक्ट के माध्यम से चौथा निश्शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप सात से 14 अप्रैल के बीच आयोजित होगा। जिसमें तेजाब हमले से पीड़ित, जले हुए, घरेलू हिंसा के शिकार, जन्मजात शारीरिक विकृति से पीड़ित मरीजों की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। जरूरतमंद 9650000310 पर फोन कर पंजीकरण करा सकते हैं। शाशांक अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर-34 स्थित मानस अस्पताल में जरूरतमंदों की सर्जरी की जाएगी। कोरोना काल में पिछले दो वर्ष शिविर का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद फिर से इसका आयोजन होगा। शिविर उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो एसिड अटैक के शिकार हैं या दुर्घटनावश जलने और चोट लगने या जन्मजात विकृति से पीड़ित हैं। इसका उद्देश्य समाज के उन वंचित वर्गों के रोगियों का इलाज करना है, जो स्पष्ट कारणों से उचित चिकित्सा उपचार प्राप्त करने में सक्षम नहीं है। मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया जाएगा। उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं जैसे प्लास्टिक सर्जरी आपरेशन, उपचार के दौरान अस्पताल में आवास और दवाइयां प्रदान की जाएगी। आपरेशन जर्मनी और आस्ट्रिया से आने वाले डाक्टरों की टीम करेगी। पिछले तीन शिविर में अबतक 160 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है। इस बार 30 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी का लक्ष्य रखा है। अबतक 60 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। सर्जरी से पहली स्क्रीनिंग की जाएगी। इस मौके पर डा. नमन शर्मा, आशा वालिया, सुधीर, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे।