*निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 65 निवासियों ने लाभ उठाया
नोएडा (अमन इंडिया ) ।
शनिवार को सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प बी-3 अरावली आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा मानस अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 65 निवासियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें अस्पताल द्वारा,खून की जाँच,शुगर एवं बीपी की जांच, एवं अन्य काफी जांच नि:शुल्क प्रदान की गई
अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा शिविर के दौरान आए हुए निवासियों को खानपान संबंधी एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किए गए ।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,डॉ सोनाली त्यागी,डॉ विक्रम सोलंकी,डॉ नीरज गोयल बरुन मिश्रा, संजीव सिंह, देवेन्द्र प्रसाद,अरविंद मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।