*नोएडा मे बेरोजगारो के लिये आयोजित रोजगार मेले मे नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिले
नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर ( नोएडा) के सेक्टर 19 स्थित कंमयुनिटी सेंटर मे रविवार 12 मार्च को मेगा जॉब फेयर बेहद कामयाब रहा और नौकरी की तालाश मे सुबह से ही युवाओ की भारी भीड़ उमडी ।
इस जॉब मेले का उद्घाटन तनवीर ज़फ़र अली , IAS (R) ने किया और उन्होंने इस जॉब मेला आयोजन के लिये आयोजको - ए एम पी, खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन, सेफी, विलेज केयर और आर डब्लू ए सेक्टर 19 की खूब सराहना की, तनवीर ज़फ़र अली ने देश से बेरोजगारी दूर करने मे ऐसे आयोजन देश मे जगह जगह करने पर बल दिया और अपनी हर संभव सेवाएं देने का आयोजको को आशवासन् दिया।
इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन ए एम पी, खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन, सेफी, विलेज केयर फाउंडेशन व स्थानीय आर डब्लू ए सेक्टर 19 मिलकर किया ! खबर लिखे जाने तक 600 से ज़्यादा बेरोजगार इस जॉब मेले मे आवेदन किया और उसमे से लगभग 240 को नौकरी के लिये सेलेकट अथवा शोर्टलिस्ट कर लिया गया है , आयोजको को आशा है ये आंकडा अभी और बडेगा !
हमारे संवाददाता से बात करते हुए इस जॉब मेले के आयोजक फारूक सिद्दीकी ने कहा कि उनकी संस्था विगत 15 वर्षो मे देश व सामाजिक उत्थान के लिये कार्यरत है और शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में विशेष रूप से काम कर रही है! जिसमे इस तरह का विशेष जॉब मेले शामिल है जिससे अभी तक लाखो की संख्या मे युवा लाभ ले चुके है! फारूक सिद्दीकी ने इस जॉब फेयर को सफल बनाने मे सभी का शुक्रिया अदा किया ! उन्होंने बताया की इस मेले मे 15 कंपनियो ने भाग लिया जिनके पास 1000 से ज़्यादा नौकरियां थी जो रिटेल, आई टी , स्किल ट्रेनिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस इत्यादि इंडस्ट्रीस की थी!
फारूक सिद्दीकी ने बताया कि इस वक़्त देश से बेरोजगारी दूर करना सभी का दायित्व है और सभी को इस दिशा मे सहयोग करना चाहिये! फारूक सिद्दीकी ने इस जॉब फेयर को सफल बनाने और जनमानस तक इसकी जानकारी पहुँचाने के लिये साथी संस्थाओ ,आर डब्लू ए और नागरिको का विशेष धन्यवाद किया!
अन्य आयोजक व सोशिओ इकोनॉमिक एम्पावरमेनट फाउंडेशन ऑफ इंडिया ( सेफी) के चेयरमैन मिर्ज़ा मोबिन बेग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जॉब मेले मे न केवल नोएडा,दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश के दूर के ज़िलों, हरियाणा, राजस्थान तक से युवाओं ने भाग लिया और नौकरी पाने मे सफल रहे! सेफी के अहमद खान ने इस सफल आयोजन पर अपनी टीम के साथ साथी संस्थाओ का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी संस्था आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे! राशिद खान ने उनकी संस्था द्वारा समाज हित मे किये गये कार्यो का ब्यौरा दिया और कहा कि देश से बेरोजगारी दूर करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है।
सेक्टर 19 नोएडा आर डब्लू ए के जनरल सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि वो और उनकी एसोसिएशन इस आयोजन मे भागीदार बनकर बेहद गौरवानवित महसूस कर रही है और आगे भी देश और समाज हित मे इस तरह के जॉब मेले करवाती रहेगी जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को रोजगार मिले ! विलेज केयर फाउंडेशन की श्रीमती विमलेश शर्मा ने कहा बेरोजगारी के विरुद्ध वो हर समय किसी भी संस्था के साथ काम करने को तैयार है और एन जी ओ कनेक्ट प्लेटफॉर्म से जुड़कर वो आगे भी काम करती रहेंगी।
खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती आयशा ने कहा की उनकी संस्था यू एन - एस डी जी मिशन पर कार्यरत है और गरीबी के अंधकार से युवाओं और बेरोजगारो को निकालने मे विगत कई वर्षो से कार्य कर रही है और समाज मे बेरोजगारो की नौकरी व कारोबार स्थापित करने मे इन युवाओं की जॉब मेला , कॉउंसलिंग, आर्थिक मदद, छोटे व्यवसाय इत्यादि से मदद करती रहती है और ये जॉब मेला भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है! उन्होंने कहा उनकी संस्था खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन जल्द ही एक और जॉब मेले का आयोजन करने वाली है जिसमे काफी देशी व विदेशी कंपनियां भाग लेंगी।
इस जॉब मेले को सफल बनाने मे वीणा चौधरी, शाहरुख खान, उमर खान ,मो. इमरान ,अकीब खान, सद्दाम खान, मो. शाहिद हुसैन ,जिकरुल्ला अंसारी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।