नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सेक्टर 15 आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग

 *नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आरडब्लूए के पदाधिकारियों  के साथ मीटिंग



नोएडा (अमन इंडिया) ।


आरडब्लूए की समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा फेडरेशन ऑफ नोयडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(फोनरवा) ने वर्क सर्किल एक और दो के अधिकारियों के साथ   बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे 

श्रीपाल भाटी  उप महाप्रबंधक,वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, डीएल वर्मा,एस पराशर, प्रबंधक गौरब बंसल, डिप्टी डायरेक्टर(हॉर्टिकल्चर) महेंद्र प्रकाश, सहायक डायरेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार तथा  अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में 15 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया ज्यादातर पदाधिकारियों ने सेक्टरों में एंक्रोचमेंट, पेड़ों में कीड़े लगना, पार्कों में नए झूले लगाने तथा  सेक्टरों में विकास के कार्य धीमी गति से होने की शिकायत की।

 उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी जी ने बताया कि आरडब्लूए से प्राप्त समस्याओं के आधार पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा  सेक्टरों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं ।उन्होंने आश्वासन दिया की आरडब्ल्यू से प्राप्त विकास से संबंधित प्रस्तावो पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाएगी ।

वरिष्ठ प्रबंधक  पराशर ने बताया कि सीवर लाइन बदलने, सैक्टर 15 के ड्रेनेज को 40/60 के अनुपात में सैक्टर 14 और सैक्टर 16 की और दो भागो में विभाजित करके सैक्टर 15 की ड्रेनेज सिस्टम का संपूर्ण हल किया जाएगा और सभी कार्यों को जून माह तक संपूर्ण करने का भरोसा दिलाया है।

 पेड़ों पर किड़ो की समस्याओं के समाधान के लिए डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर महेंद्र प्रकाश  ने बताया कि जल्दी ही इन पेड़ों पर दवा का छिड़काव किया जाएगा इसके साथ साथ पार्कों में नए झूले भी लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर  अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ,महासचिव के. के जैन , अशोक मिश्रा , एल. बी शर्मा , टी. सी गौर , प्रेम शुक्ला , अमित गुप्ता , विजेंद्र कौशिक *, धीरज कुमार* , *ऋषि शर्मा ,* यू. डी पांडे ,  तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।