एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने छात्रों से रचनात्मक पत्रकारिता की दिशा में काम करने को कहा

नोएडा (अमन इंडिया ) ।


 ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म नोएडा के 11वें संस्करण के दूसरे दिन गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कई जाने माने पत्रकारों ने 'टेलीविजन इन द न्यू मिलेनियम' विषय पर अपने विचार  प्रकट किए। एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने  छात्रों से रचनात्मक पत्रकारिता की दिशा में काम करने को कहा क्योंकि लेखन में नवीनता न हो तो पढ़ने वालो  नीरसता लगेगी।  इस  सम्मेलन में विशेषज्ञों  जैसे - सैयद अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार, आजतक; कुमार मोहन, फिल्म पत्रकार; प्रेम भारद्वाज, लेखक; डॉ. अमित कौर पुरी, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और कई अन्य प्रमुख हस्तियां अजरबैजान के राजदूत अशरफ उपस्थित हुए। शिखलियेव और बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मुहम्मद सेंगिक ने भी सम्मेलन में भाग लिया व छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। चर्चा के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने टेलीविजन को एक महान सामाजिक माध्यम बताया और नए डिजिटल मीडिया के आगमन से इसके विकास और बढ़ती चुनौतियों पर प्रकाश डाला साथ ही  ओटीटी प्लेटफार्मों के विपरीत सूचना और तथ्यों की प्रस्तुति के लिए एक प्रामाणिक और विश्वसनीय स्रोत बताया, जिसमें जवाबदेही और विश्वसनीयता की कमी है।  मीडिया उद्योग के लिए एक बढ़ती हुई समस्या के रूप में पायरेसी को भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, डॉ संदीप मारवाह के जीवन पर एक किताब 'संदीप मारवाह: एक प्रेरणा' का भी विमोचन किया गया।   कार्यक्रम के दौरान 'सरदार वल्लभाई पटेल फोरम' का पोस्टर भी जारी किया गया।  डॉ. मारवाह ने अतिथियों को सम्मान के प्रतीक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता केंद्र की आजीवन सदस्यता और एक उत्सव स्मृति चिन्ह प्रदान किया।